Line printer क्या है? इसके प्रकार

क्या आप प्रिंटर को जानते हैं?ऐसा कौन होगा जो आज के आधुनिक युग में प्रिंटर को न जानता हो? आज के दौर में प्रिंटर की मदद से हमारा कई कार्य बहुत आसानी से हो जाता है। इस आर्टिकल में हम प्रिंटर के बारे में चर्चा करेंगे स्पेशली लाइन प्रिंटर के बारे में। Line printer क्या है? इसका उपयोग? कब हुई थी लाइन प्रिंटर की रचना? आज हम इन्हीं सभी विषयों पर आपसे चर्चा करेंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Line printer क्या है?

लाइन प्रिंटर एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से अक्षर,शब्द या कोई चित्र कागज पर अंकित कर सकते हैं । लाइन प्रिंटर का उपयोग आप बड़े वॉल्यूम को प्रिंट करने में करते हैं । इस प्रिंटर का उपयोग आज भी व्यापक रूप से किया जाता है।

   दरअसल स्प्रिंटर को लाइन प्रिंटर कहने के पीछे की एक वजह है । यह प्रिंटिंग प्राचीन तकनीक के द्वारा यूज  होता है। दरअसल कागज पर बनाने के लिए बंद स्ट्रिप के माध्यम से संख्या और अक्षरों को लाइन का उपयोग किया जाता है इसलिए इस प्रिंटिंग के तरीके को लाइन प्रिंटर के द्वारा उपयोग किया जाता है।

Line printer का इतिहास

लाइन प्रिंटर को 19वीं शताब्दी में डेवलप किया गया। इस प्रिंटर को इस समय डेवलप करने की वजह स्पीड और प्रभावी प्रिंट क्षमता की मांग बढ़ने की है। पहले के समय में इसका उपयोग द्रुत चलने वाले एक बड़े चाकू के रूप में किया जाता था जिसमें ग्रेफाइट नक्शे पर तैयार किया जाता था।

बहुत ही धीमी स्पीड में एक चकरी चला करती थी और बाहरी चाकू पर चित्र को डाला जाता था। बाद में  इसमें सुधारों के साथ चेन और ब्रांड प्रिंटर को विकसित किया गया जो बहुत ही स्पीड के साथ प्रिंटिंग करने में उपयोगी साबित हुआ।

Line printer के उदाहरण

जब समय के साथ लाइन प्रिंटर में सुधार एवं इसकी स्पीड को बदल गया तो इसमें तीन और प्रकार के प्रिंटर को सम्मिलित किया गया। लाइन प्रिंटर का उदाहरण  कह सकते हैं।जो की निम्नलिखित हैं

  • ड्रम प्रिंटर
  • चेन  प्रिंटर
  • बैंड प्रिंटर

यह तीनों प्रकार के प्रिंटर लाइन प्रिंटर के उदाहरण है आपको विस्तार में इन तीनों प्रकार प्रिंटर के बारे में जानकारी देते हैं और बताते हैं कि यह एक दूसरे से कैसे अलग हैं।

1.Drum printer _ड्रम प्रिंटर की खासियत यह है कि इसमें ड्रम के माध्यम से प्रिंट किया जाता है। ड्रम प्रिंटर में चित्र बहुत ही शार्प और अक्षर बहुत ही स्पष्ट प्रिंट होते हैं।

2.Chain printer _चैन प्रिंटर में चित्र को एक चैन के साथ जोड़ी जाती है और लिंक्स के माध्यम से इसमें प्रिंट किया जाता है। चेन प्रिंटर में चित्र बहुत तेजी से प्रिंट होता है।

3.Band printer_बैंड प्रिंटर का संचालन गठरी में संगठित चित्र को रखा जाता है तत्पश्चात चित्र को प्रिंट कर लिया जाता है। बैंड प्रिंट  उच्च गति के साथ तथा स्पष्ट प्रिंट करने में सक्षम है।

Printer के वर्ग

प्रिंटर को  दो भागों में बांटा गया है।

  1. इंपैक्ट प्रिंटर (impact printer
  2. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर (non impact printer)

Impact printer

इंपैक्ट प्रिंटर एक ऐसा प्रिंटर होता है जो अक्षरों को कागज पर छपता है इसमें रिबन भरी स्याही का प्रयोग किया जाता है जिसकी मदद से ही यह अपना कार्य करता है। इंपैक्ट प्रिंटर सामान्य प्रिंटर की अपेक्षा में अत्यधिक आवाज करते हैं। इंपैक्ट प्रिंटर में धातु का बना एक हेड होता है जिसमें शाही भारी होती है और वह स्याही रिबन पर टकराता है इसके बाद रिबन कागज पर टकराता है जिसके वजह से अक्षर कागज पर छप जाते हैं। उदाहरण _Dot Matrix printer, Daisy wheel printer, line printer

Non_impact printer

नॉन इंपैक्ट प्रिंटर में इंपैक्ट प्रिंटर जैसा रिबन भारी स्याही का प्रयोग नहीं होता। नॉन इंपैक्ट प्रिंटर में प्रिंट हेड और कागज के बीच कोई संपर्क नहीं होता। इस प्रिंटर में किसी भी प्रकार का आवाज नहीं आता। Non impact printer का स्पीड इंपैक्ट प्रिंटर से कई गुना ज्यादा होता है। उदाहरण _laser printer, ink jet printer,photo printer, thermal printer

Line printer और उसके कार्य सिद्धांत

ऑनलाइन प्रिंटर अपना कार्य कुछ सरल सिद्धांतों पर करता है। दरअसल आपको कोई भी चित्र या अक्षर प्रिंट करने के लिए प्रिंटर में चलने वाली लाइन के माध्यम से पैटर्न को बनाया जायेगा।

और यह पैटर्न बहुत ही सटीक या शार्प चित्र और अक्षरों को बनाने के लिए प्रिंटर के मदद से कागज पर उतारा जाता है। लाइन प्रिंटर्स के द्वारा प्रिंट किए गए चित्र और अक्षर बहुत ही समय तक कागज पर रहते हैं।

Line printer के फायदे

आज की आधुनिक युग में लाइन प्रिंटर बहुत ही कार्यगार और फायदेमंद साबित हुआ है ।आइए विस्तार से जानते हैं कि लाइन प्रिंटर के क्या-क्या फायदे हैं।

  • Line printer का उपयोग हम बहुत ही बड़े मात्रा में प्रिंटिंग करने के लिए करते हैं क्योंकि लाइन प्रिंटर का प्रिंटिंग करने का स्पीडबहुत ही उच्च होती है।
  • लाइन प्रिंटर की मदद से आप बड़े-बड़े दस्तावेजों को बहुत ही आसानी और तेजी से प्रिंट कर सकते हैं क्योंकि इसकी प्रिंट करने की क्षमता अत्यधिक होती है
  • प्रिंटिंग के क्षेत्र में लाइन प्रिंटर  हाई क्वालिटी (high quality) एंड  हाई क्वांटिटी (high quantity)में जाना जाता है।

Line printer के नुकसान

जैसे कि हमने लाइन प्रिंटर के बहुत सारे फायदे देखे लेकिन इसमें कुछ हानियां भी हैं। लाइन प्रिंटर की हानियां कुछ निम्नलिखित है।

  • लाइन प्रिंटिंग बहुत ही धीमी गति से प्रिंट करता है जिससे प्रिटिंग मेंअधिक समय लग जाता है।
  • लाइन प्रिंटर का उपयोग हम केवल संख्यात्मक और पाठ्य चित्रों की प्रिंटिंग के लिए ही कर सकते हैं किंतु या ग्राफिक्स या छवियों को प्रिंट करने में सक्षम नहीं है।

Line printer का उपयोग

जैसा कि हमने आपको बताया कि लाइन प्रिंटर बहुत ही लार्ज वॉल्यूम में किया जाता है इस प्रिंटर के सहायता से हम कोई भी अधिक मात्रा में प्रिंट करने वाला चित्र या अक्षर बहुत ही आसानी से कर लेते हैं। तो इससे यही स्पष्ट होता है कि लाइन प्रिंटर का उपयोग ज्यादातर व्यवसाय में किया जाता होगा आईए जानते हैं कि किन-किन व्यवसाय में लाइन प्रिंटर का उपयोग कर सकते हैं ।

  • बैंक और किसी भी वित्तीय संस्थानों में चेक या बैंक स्टेटमेंट को प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • विभिन्न सरकारी दफ्तरों में उपयोग किया जाता है। दफ्तरों से जुड़े दस्तावेज, परीक्षा पत्र या प्रपत्रों को प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • लेखकों और प्रशासकों के लिए पुस्तको का प्रिन्ट लाइन प्रिंटर के ही द्वारा किया जाता है।

Line printer को बनाने वाली कंपनीया

आज के युग में लाइन प्रिंटर को कौन-कौन सी कंपनियां बना रही हैं इन सभी की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। कई कंपनियां लाइन प्रिंटर को निर्माण करती हैं और उसे एक्सपोर्ट करती है। जो निम्नलिखित हैं

  1. एचपी HP
  2. एप्सन Epson
  3. कैनन Canon
  4. लेक्समार्क Lexmark

यह कुछ कंपनियां है जो लाइन प्रिंटर का निर्माण करती हैं।

Line printer और dot matrix printer

आज के समय में कई प्रकार के प्रिंटर उपलब्ध है जिसमें से एक लाइन प्रिंटर तथा दूसरा डॉट  मैट्रिक्स प्रिंटर है। दोनों का कार्य प्रिंट करना है दोनों अलग अलग तरीके से कार्य करती हैं। लाइन प्रिंटर एक लाइन के माध्यम से चित्रों को प्रिंट करती हैं जबकि डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर छोटे-छोटे बिंदुओं की एक मैट्रिक्स का उपयोग करके चित्रों को प्रिंट करती हैं। Dot Matrix printer में बहुत सारे विकल्प होती है लेकिन लाइन प्रिंटर में एक ही रूप से प्रिंट किया जाता है।

Line printer का उपयोग कैसे करें

लाइन प्रिंटर का उपयोग कैसे करें इस की जानकारी हम आपको स्टेप वाइज दे रहे हैं जिसे आप फॉलो करके अपने प्रिंटर को काफी समय तक सुरक्षित एवं उपयोग कर सकते हैं।

  • अपने प्रिंटर को मैन पावर सप्लाई के साथ जोड़ें और स्विच ऑन करें।
  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को प्रिंटर के साथ कनेक्ट करें।
  • प्रिंटर के सॉफ्टवेयर को चलाए और उसमे जितनी भी  आवश्यक हो उन्हे सेटिंग कर ले।
  • डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए प्रिंट आइकन पर क्लिक कर दें।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप लाइन प्रिंटर का उपयोग कर सकते हैं और किसी भी दस्तावेजों को प्रिंट कर सकते हैं।

Line printer को सुरक्षित कैसे और उसकी देखभाल कैसे करें

यदि आप किसी भी डिवाइस को सही से उपयोग नहीं करते वह बहुत जल्दी ही खराब हो जाता है इसलिए उन्हें सुरक्षित रूप से रखना और उनका इस्तेमाल करना जिससे वह लंबे समय तक कार्य कर सकें यह बहुत जरूरी होता है। हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने प्रिंटर का देखभाल कर सकते है।

  • अपने system को जैसे कंप्यूटर, कीबोर्ड प्रिंटर आदि सभी को नियमित रूप से उंपर पड़े धूल को साफ करें तथा उन्हें चार्ज करते रहें।
  • प्रिंटर को सही तापमान पर रखें।
  • उपयुक्त कागज का इस्तेमाल करें।
  • प्रिंटर पर अत्यधिक लोड ना दें।

Line printer का मूल्य (cost)

मार्केट में हमेशा नए-नए प्रकार के मॉडल ब्रांड आते रहते हैं और अपने मॉडल और ब्रांड की वजह से प्रिंटर क्या दाम निर्भर होता है। लाइन प्रिंटर जो के नवीनतम ब्रांड और मॉडल के हैं उनका मूल्य 8000 से 10000 के बीच शुरू होता है। आप अपने सुविधा अनुसार या अपने पसंद के अनुसार लाइन प्रिंटर को और एवं उसके मॉडल को देखते हुए ले सकते हैं।

FAQ’s

प्रश्न _प्रिंटर क्या होता है?

उत्तर_इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिससे कंप्यूटर का एक आउटपुट डिवाइस भी माना जाता है प्रिंटर की मदद से आप किसी भी डिजाइन ,चित्र ,अक्षर को एक कागज पर प्रिंट कर सकते हैं।

प्रश्न _प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर _प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं ।इंपैक्ट एंड नॉन इंपैक्ट प्रिंटर

प्रश्न_लाइन प्रिंटर क्या है?

उत्तर_लाइन प्रिंटर non impact printer उदाहरण है।

प्रश्न_ लाइन प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर_लाइन प्रिंटर तीन प्रकार के होते हैं इंजेक्ट लाइन, प्रिंटर थर्मल लाइन प्रिंटर और डायरेक्ट थर्मल लाइन प्रिंटर

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की मदद से आप लाइन प्रिंटर के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर चुके हैं यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं और इस जानकारी को शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment