LibreOffice क्या है? (पूरी जानकारी) – What is LibreOffice in Hindi?

आपने कंप्यूटर का प्रयोग तो किया ही होगा। यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने माइक्रोसॉफ्ट का उपयोग तो जरूर किया होगा। जिस तरह माइक्रोसॉफ्ट के उपयोग के बारे में जानना जरूरी है उसी प्रकार लिब्रे ऑफिस के विषय में जानना आवश्यक है।

आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से LibreOffice क्या है, के विषय में संपूर्ण जानकारी देंगे इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े ताकि आप अत्यधिक इस विषय को जान सके।

लिब्रे ऑफिस एडिटर एक Chrome extension होता है जो किसी भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट, एक्सेल स्प्रेडशीट और पावरपॉइंट स्लाइड को बनाने, एडिट करने और देखने की अनुमति देता है। यह ऑनलाइन होने पर आपके सभी डॉक्युमेंट को संभालने के लिए लिब्रे ऑफिस ऑनलाइन और एक फाइल मैनेजर के साथ एक साथ देखता है।

LibreOffice के कंपोनेंट

लिब्रे ऑफिस के 6 महत्वपूर्ण कंपोनेंट है। जिसके माध्यम से लिब्रे ऑफिस अपना कार्य संचालित करता है।जो की कुछ इस प्रकार है :

  • LibreOffice Writer Document
  • LibreOffice Calculator Spreadsheet
  • LibreOffice Impress Presentation
  • LibreOffice Draw Drawing
  • LibreOffice Maths Formula
  • LibreOffice Base Database

LibreOffice क्या है?

1. LibreOffice writer document: यह एक प्रकार का प्रोसीजर है जो बिल्कुल एमएस वर्ड की तरह होता है इसका इस्तेमाल हम ठीक वैसे ही करते हैं जैसे एमएस वर्ड का करते हैं। राइटर के माध्यम से आप अलग-अलग प्रकार के स्टाइल को बना सकते हैं जिससे आपका कार्य एक नया लुक में दिखे। आप एक समय में फॉर्मेटिंग का दूसरा रूप लागू कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप राइटर के माध्यम से लिब्रे ऑफिस में और भी कई प्रतिक्रियाओं को सुनिश्चित कर सकते हैं।

2. LibreOffice impress presentation : यह एक एम एस पावर प्वाइंट की तरह होता है। एम एस पावर प्वाइंट का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही इसका इस्तेमाल करना है इसमें आप चित्र वीडियो मीडिया आदि को सम्मिलित कर सकते हैं लिब्रे ऑफिस के मदद से आप मैथ के घटक को और ग्राफ को बना सकते हैं। लिब्रे ऑफिस इंप्रेस की मदद से आप वीडियो क्लिप का उपयोग करके फॉन्ट को और अधिक स्टाइलिश बना सकते हैं।

3. LibreOffice calc: यह एम एस एक्सेल के समान ही होता है इसमें हम अधिकारी गणनाए सूत्र बैंकिंग चार्ट वर्ष भारती का चार्ट छात्र प्रतिशत कैलेंडर तिथि आदि सब को तैयार करते हैं। कलम और रो की संख्या बहुत अधिक होती है जिससे आप अलग-अलग प्रकार की sheet का उपयोग करके एक फाइल को तैयार कर सकते हैं।

4. LibreOffice database : यह एक साधारण इंटरफेस की तरह होता है जिसका उपयोग हम रिपोर्ट प्रश्न तालिकाओं संबंधों को बनाने और संपादित करने के लिए करते हैं। डेटाबेस में कई नई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं जैसे आरेख दृश्य से संबंधों का विश्लेषण और संपादन करने की क्षमता प्रदान की जाती है।

LibreOffice को डाउनलोड कैसे करे?

लिब्रे ऑफिस का उपयोग करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता है । लिब्रे ऑफिस को डाउनलोड करने की प्रक्रिया हम आपको निम्नलिखित पदों में दे रहे हैं।

  • आपको बस LibreOffice.org के वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको इसे डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के पश्चात ही आप जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करते हो उसमे इसका उपयोग कर सकते हो।

नोट : इसको डाउनलोड करने के पश्चात आपको इसको लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

LibreOffice का इस्तेमाल किस सिस्टम पर कर सकते हैं?

लिब्रे ऑफिस का इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित विंडोज या सिस्टम की आवश्कता है।

  • Window service 7
  • Window service 8
  • Window service 9
  • Window service 10

इनमे से कोई भी सर्वर मौजूद हो जो आप लिब्रेऑफिस का इस्तेमाल कर सकते हैं।और यदी हम प्रोसेसर की बात करे तो आपके पास Pentium 3 भी है तो ये काम कर सकता है।

 लिब्रे ऑफिस के लिए 256एमबी का RAM और 1.5जीबी का हार्डिस्क स्पेस मौजूद होना चाहिए।

LibreOffice और MS office में क्या अंतर है?

LibreOffice और ms office में क्या ऐसा क्या है जो ये दोनो एक दूसरे से भिन्न है।इसको हम आपको एक टेबल के माध्यम से बता रहे हैं।

LibreOfficeMs office 
1. पैसा लिब्रे ऑफिस एक फ्री सॉफ्टवेयर हैएमएस ऑफिस में आपको मंथली या ईयरली पैसा देना पड़ता है। आप इसका इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते है।
2.साइज इसमें फाइल का साइज छोटा होता है Ms office में फाइल का साइज बड़ा होता है।
3.अपडेटलिब्रे ऑफिस को अपडेट मिलता रहता है।अपडेट बहुत कम प्राप्त होता है।
4.उपयोगइसके प्रयोग से हम सभी प्रकार के ऑपरेटिंग कर सकते हैंएमएस ऑफिस सिर्फ विंडोज और एप्पल ऑपरेटिंग में सपोर्ट करता है
5.रनलिब्रे ऑफिस को हम रन करा सकते हैंएप्लीकेशन को रन नहीं करा सकते

LibreOffice के लाभ

लिब्रे ऑफिस के कई सारे लाभ है। जिसका विवरण हम आपको पॉइंट वाइज नीचे प्रदान कर रहे हैं।

  • लिब्रे ऑफिस में आप किसी भी फाइल को पीडीएफ के रूप में परिवर्तित कर सकते है।
  • इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लगता।ये बिलकुल ही फ्री में अवेलेबल है।
  • इसे हम किसी भी गवर्नमेंट ऑफिस में आसानी से इस्तेमाल होता हुआ देख सकते हैं।
  • ऑफिस की सहायता से आप अपने टाइपिंग की गति को बढ़ा सकते हैं।
  • लाइबरऑफिस आपको ऑटो करेक्ट का ऑप्शन प्रदान करता है यानी आप यदि कोई चीज गलत लिख देते हैं तो यह स्वयं ही उसको सही कर देता है।

LibreOffice में उपयोग होने वाले Shortcut keys

लिब्रे ऑफिस में कुछ शॉर्टकट कीस का इस्तेमाल होता है जिसके माध्यम से आपके कार्य आसानी से हो जाते हैं। शॉर्टकट कीस के बारे में हम आपको एक टेबल के फॉर्मेट में समझा रहे है।

Shortcut keys Uses
F2For formula bar
Ctrl+F2 For insert fields
F3For complete auto text
F4For open data source view
Shift+F4Select next frame
F5For navigator on/off
Ctrl+shift+F5 For Navigator on ,go to page number
F7For spell check
Ctrl+F7For thesaurus 
F8For extension mode
Ctrl+F8For field shading on/off
Shift+F8For additional selection mode
Ctrl+shift+F8For block selection mode 
F9For update field

FAQ’s

प्रश्न : लिब्रे ऑफिस क्या है?

उत्तर: लिब्रे ऑफिस एडिटर एक क्रोम एक्सटेंशन होता है।

प्रश्न: लिब्रे ऑफिस कितने प्रकार का है?

उत्तर: लिब्रे ऑफिस 6प्रकार का होता है।LibreOffice Writer Document, LibreOffice Calculator Spreadsheet, LibreOffice Impress Presentation, LibreOffice Draw Drawing, LibreOffice Maths Formula, LibreOffice Base Database

प्रश्न: LibreOffice का क्या उपयोग है?

उत्तर: LibreOffice के कई सारे उपयोग है।जिसका विवरण हमने ऊपर दिया है आप एक बार उसे पढ़ ले।

 प्रश्न: LibreOffice और ms office में क्या अंतर है?

उत्तर: दोनो एक दूसरे से बहुत अलग है।इन दोनो के विषय में हम ऊपर लेख में वर्णन किया है ।आप उसे पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में आज हमने सीखा की LibreOffice क्या है? उसका क्या उपयोग है?और भी बहुत कुछ हमने इस आर्टिकल में आपको बताया। हमने आपको LibreOffice के विषय में संपूर्ण जानकारी दी।आपको यदि कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

Leave a Comment