Virtual reality in hindi

नई-नई टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियां लगातार निकलकर आ रही है इसी बीच Virtual reality की चर्चाएं वर्तमान समय में काफी है जिसके चलते वर्तमान समय में Virtual reality in hindi से संबंधित जानकारी अनेक व्यक्ति जानना चाहते हैं क्या आप भी अन्य व्यक्तियों की तरह वर्चुअल रियलिटी से संबंधित जानकारी को नहीं जानते हैं तो आज आप वर्चुअल रियलिटी से संबंधित जानकारीयो को जान जाएंगे।

वर्तमान समय में अगर देखा जाए तो टेक्नोलॉजी के युग में नई दुनिया का लगभग आविष्कार हो चुका है और इसे ही हम वर्चुअल वर्ल्ड भी कहते हैं। और वर्चुअल रियलिटी भी कहते हैं।

वर्चुअल रियलिटी क्या होती है वर्चुअल रियलिटी के इतिहास के बारे में तथा वर्चुअल रियलिटी से रिलेटेड डिवाइस वर्चुअल रियलिटी के प्रकार तथा वर्चुअल रियलिटी का फ्यूचर और इसके अतिरिक्त भी वर्चुअल रियलिटी से जुड़ी हुई अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां जो की सभी उम्मीदवारों के लिए जानी आवश्यक है वह आज इस लेख के अंतर्गत आपको जानने को मिलेगी ऐसे में आज की जानकारी आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होने वाली है तो आप आज की इस जानकारी को पूरी जरूर पढ़ें।

वर्चुअल रियलिटी क्या होती है

वर्चुअल रियलिटी (VR) यह एक ऐसी तकनीकी है जो की कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक काल्पनिक बनाई गई दुनिया है जिसे वर्चुअल रियलिटी कहा जाता है। यह कंप्यूटर जेनरेटेड काल्पनिक चीज होती है। जिसके अंतर्गत टेक्नोलॉजी दो तरीके से कार्य करती है पहले तो सॉफ्टवेयर जिसके अंतर्गत वर्चुअल वर्ड का निर्माण किया जाता है 

और दूसरा हार्डवेयर जिसके अंतर्गत जैसे की हेडफोंस, गोगल्स, स्पेशल ग्लव्स आदि का निर्माण किया जाता है और इनकी सहायता के द्वारा कोई भी व्यक्ति वर्चुअल शब्द को देख सकता है तथा उसे देखने के साथ ही इंटरेक्ट भी कर पता है।

वर्चुअल रियलिटी का उपयोग वर्तमान समय में अधिकतम गेम के अंतर्गत किया जाता है लेकिन वही अब 3D टेक्नोलॉजी अत्यधिक विकसित हो जाने के कारण अन्य जगहों पर भी इसका उपयोग अत्यधिक मात्रा में किया जा रहा है जैसे की मूवीस के अंतर्गत तथा अन्य जगहों पर जब वर्चुअल रियलिटी का उपयोग किया जाता है

तो ऐसे में काल्पनिक दुनिया में असली दुनिया जैसी फीलिंग आती है। वर्चुअल रियलिटी के कारण जो भी घटनाएं हमारे सामने होती है वह सारी की सारी हमें ऐसे नजर आ रही है जैसे कि वह स्क्रीन के अंदर ना होकर के डायरेक्टर हमारे सामने हो रही है।

वर्चुअल रियलिटी से रिलेटेड डिवाइस का उपयोग

शुरुआती समय में जब वर्चुअल रियलिटी डिवाइस का निर्माण किया गया था तो उनका उपयोग केवल और केवल गेमिंग के लिए ही किया जाता था लेकिन अब नए-नए आविष्कार हो जाने की वजह से वर्चुअल रियलिटी के अंतर्गत भी नई टेक्नोलॉजी जोड़ी जा रही है। वर्तमान समय में मूवी के लिए भी 3D ग्लासेज का निर्माण किया गया है जिन्हें पहनकर ऐसी फीलिंग आती है जैसे कि चीज तथा घटनाएं हमारे बहुत ही नजदीक हो रही है हमें सारा फील होता है।

वही वर्चुअल हेडसेट का उपयोग करके World को और एक्स्प्लोर किया जा सकता है। वर्चुअल रियलिटी के कारण आप आज इसकी मदद के चलते हैं लिविंग रूम के अंतर्गत बैठकर कोई भी गेम आसानी से खेल सकते हैं तथा उसका आनंद ले सकते हैं।

वर्चुअल रियलिटी कितने प्रकार के होते हैं?

वर्तमान समय में जिस प्रकार से वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है तो उसे देखते हुए हम वर्चुअल रियलिटी को तीन भागों के अंतर्गत बांट सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  1. non-immersive

     2. Semi- immersive

     3. Fully immersive

1. non-immersive

वर्चुअल एक्सपीरियंस का अगर हम सबसे बढ़िया उदाहरण जाने तो वह वीडियो गेम का हो सकता है। क्योंकि इसके चलते एक वर्चुअल एनवायरनमेंट बनता है लेकिन जो भी यूजर इस गेम का आनंद ले रहा होता है वह फिजिकल एनवायरमेंट को भी ध्यान में रख सकता है तथा उसके ऊपर भी पूरी तरीके से अपना कंट्रोल कर सकता है। यानी कि वह अपना ध्यान दोनों जगह एकत्रित कर सकता है।

2. Semi- immersive 

इसके अंतर्गत जो भी यूजर होते हैं वह वर्चुअल वर्ल्ड में रहने के अतिरिक्त असली दुनिया से भी कनेक्ट रहते हैं और दोनों का कंट्रोल यूजर के हाथ में रहता है लेकिन जो 3D इफेक्ट नॉन इंप्रेसिव के अंतर्गत रहता है उससे अधिक ज्यादा इफेक्टिव वाला 3D इफेक्ट इसके अंतर्गत रहता है। इस वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी का उपयोग ट्रेनिंग के लिए तथा एजुकेशन के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी के अंतर्गत ग्राफिक्स इफेक्ट जितना ही अच्छा रहेगा उतना ही अच्छा वर्चुअल इफेक्ट ज्यादा अच्छा रहेगा। 

3. Fully immersive 

इसके अंतर्गत वर्चुअल वर्ल्ड की फीलिंग सबसे ज्यादा आती है। विजुअल और साउंड जो की टेक्नोलॉजी के अंतर्गत उपयोग किया जाता है वह सबसे अधिक रहता है। इसका उपयोग एजुकेशन सेक्टर के अंतर्गत तथा गेमिंग इंटरनेट सेक्टर आदि के अंतर्गत किया जाता है।

वर्चुअल रियलिटी का उपयोग

अब हम जानेंगे कि आखिर में वर्चुअल रियलिटी का उपयोग किन क्षेत्रों के अंतर्गत किया जा रहा है तो जहां पर भी सबसे अधिक वर्चुअल रियलिटी का उपयोग किया जा रहा है हम केवल उन्हीं क्षेत्रों के बारे में जानकारी को जानेंगे तो उन क्षेत्रों के नाम कुछ इस प्रकार हैं:-

  • VR in Education
  • VR in Entertainment
  • VR in Defense
  • VR in Medical
  • VR in Arts & Architecture

वर्चुअल रियलिटी के फायदे

वर्चुअल रियलिटी के अनेक जबरदस्त फायदे हैं जिनमें से अगर हम कुछ फायदा को जाने तो वर्चुअल रियलिटी के कुछ फायदे इस प्रकार है: –

  • इस टेक्नोलॉजी के चलते नकली वातावरण असली जैसा अनुभव करवाता है।
  • अनेक क्षेत्रों के अंतर्गत इस टेक्नोलॉजी का उपयोग किए जाने की वजह से उन क्षेत्र के अंतर्गत अनेक फायदे हैं।
  • गेमिंग की अतिरिक्त भी वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी का उपयोग आज अनेक क्षेत्रों के अंतर्गत किया जा रहा है।
  • यदि कोई विकलांग व्यक्ति इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं तो ऐसी स्थिति में वह एक अच्छा अनुभव महसूस कर सकते हैं जो कि वह कभी भी असली दुनिया के अंतर्गत नहीं कर सकता है।‌
  • वर्चुअल रियलिटी की मदद से नकली यात्रा करके भी असली यात्रा जैसा अनुभव मिल जाता है जिससे कि पैसे भी बचाए जा सकते हैं।
  • ऐसे स्थानों की यात्रा की जा सकती है जहां पर हम कभी भी नहीं जा सकते हैं।

FAQ

Q.1. Virtual reality अनुभव कैसे लिया जा सकता है?

Ans. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव लेने के लिए सबसे पहले आपको वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को मार्केट से खरीदना होगा और इसे खरीद के आप इसे अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकेंगे इसके बाद में आप वर्चुअल रियलिटी का अनुभव ले सकेंगे। लेकिन ध्यान रहे आपके मोबाइल में Gyroscope Hardware जरूर होना चाहिए।

Q.2. पहला VR ( वर्चुअल रियलिटी ) कब बनाया गया था?

Ans. पहला VR जानकारी के मुताबिक 1968 के अंतर्गत बनाया गया था।

मशीन भाषा क्या है? Machine Language in Hindi

क्या एआई भारत का भविष्य है?

निष्कर्ष

Virtual reality के इस लेख के अंतर्गत वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी को लेकर अपने अनेक जानकारियां जो की महत्वपूर्ण है वह जानी है। अब आप वर्चुअल रियलिटी के बारे में अनेक जानकारी हासिल कर चुके हैं हमें उम्मीद है कि वर्चुअल रियलिटी से जुड़ी हुई यह जानकारी जरूर आपको अच्छी लगी होगी और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी को लेकर अपने जरूर कुछ ना कुछ नया सीखा होगा।

वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी को लेकर अनेक व्यक्तियों के मन में अनेक प्रकार के सवाल जानकारी को जानने के बाद भी बच जाते हैं क्योंकि अनेक व्यक्तियों को इस टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है ऐसे में अगर आपके मन में भी किसी प्रकार के कोई सवाल है तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

Leave a Comment