Shopify क्या है? : दोस्तो आपने अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट के बारे में तो आवश्य ही सुना होगा।ये सारे ऐप एक प्रकार का ऑनलाइन शॉपिंग मॉल जैसा होता है। यदि आप भी एक दुकान चलाते हैं और अपने सामान को बेचना चाहते हैं वह भी ऑनलाइन तरीके से तो आज हम आपको एक ऐसा ऐप बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने समान को अपने ग्राहकों के बीच आसानी से भेज सकते हैं ।क्योंकि जब आप ऑफलाइन किसी भी सामान को बेचते हैं तो आपको सिर्फ सीमित ही लोग जानते हैं।
किंतु यदि आप अपने सामान को ऑनलाइन बेचेंगे तो उसे कई सारे लोग जानेंगे। और आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ती ही जाएगी। उसे ऐप का नाम है शोपिफाई। क्या है शोपिफाई ?इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ?इसका क्या फायदा है? सभी विषयों पर हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताएंगे। अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Shopify क्या है?
शोपिफाई एक प्रकार का ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना एक ऑनलाइन स्टोर बन सकता है। इस स्टोर के माध्यम से वह अपने वस्तु को अपने ग्राहकों के बीच बेचकर पैसा कमा सकता है।
इस तरह के बिजनेस को ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कहते हैं। आप इसमें ऑनलाइन स्टोर खोलकर दूसरे का प्रोडक्ट बिचवा कर पैसे कमा सकते हैं।
Shopify का इतिहास
वर्ष 2006 में तीन व्यक्ति Tobias lutke, Daniel weinand और Scott lake ने मिलकर स्नोडेविल के नाम पर एक वेबसाइट बनाई ।Tobias lutke इस वेबसाइट प्रोग्राम से कुछ असंतुष्ट थे। फिर उन्होंने एक ई कॉमर्स प्लेटफार्म को बनाया। जिसे आज हम शोपिफाई के नाम से जानते हैं।
Shopify में अकाउंट कैसे बनाएं?
शोपिफाई का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा ।निम्नलिखित पदों को फॉलो करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- Shopify पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको शोपिफाई के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आएगा
- इसमें आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना डिटेल भरना है ।
- जैसे ईमेल आईडी, पासवर्ड ,स्टोर का नाम याद रहे स्टोर का नाम यूनीक रहना चाहिए।
- उस के बाद आपको क्रिएट माय स्टोर पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने 4 प्रश्न आएंगे आप को इस प्रश्न का उत्तर दे देना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- आपको अपने बारे में संपूर्ण जानकारी देनी है जैसे नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर ,सिटी ,स्टेट पिन कोड इत्यादि।
- फिर आपको यह सब भरने के बाद इंटर माय बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह आपका शोपिफाई पर अकाउंट बन जाएगा। अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
Drop shipping क्या है?
Shopify एक प्रकार का drop shipping है।ड्रॉपशिपिंग में होता क्या है दरअसल आपका एक ऑनलाइन स्टोर होगा और आप किसी भी व्यक्ति का सामान अपने उसे स्टोर के माध्यम से बेच सकते हैं। मतलब आप उस समान के मालिक नहीं होते हैं। यह एक प्रकार का बिजनेस है।
Shopify का इस्तेमाल कैसे करें?
Shopify पर अकाउंट बनाने के बाद आइए जानते हैं कि उसका इस्तेमाल कैसे करते है। ड्रॉप शिपिंग के लिए आपके पास तीन चीज होना बहुत आवश्यक है।पहला ऑनलाइन स्टोर, दूसरा ग्राहक, तीसरा सप्लायर।
- Shopify dropshipping का उपयोग करने के लिए के आपके पास अपना एक ऑनलाइन स्टोर होना चाहिए।
- स्टोर में आपके पास उपलब्ध सभी कैटिगरी के प्रोडक्ट की फोटो होना चाहिए।
- अब लोग ऑनलाइन देख कर आपके प्रोडक्ट को ढूंढते हुए आपके ऑनलाइन स्टोर पर आते हैं और आपके प्रोडक्ट को पसंद आने पर खरीदते हैं।
- अब आप कस्टमर को बताइए हो कि उनके द्वारा खरीदा गया प्रोडक्ट कब तक उनके पास पहुंच जाएगा।
- उसके बाद आप प्रोडक्ट के सप्लाई हेतु सप्लायर को बताएंगे कि आपके प्रोडक्ट का ऑर्डर आया है। इसके बाद सप्लायर बताए हुऐ एड्रेस पर जायेगा। जब वह सप्लायर उस प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचा देगा तब उस प्रोडक्ट की पेमेंट आपको प्राप्त हो जाएगी।
Shopify के फायदे
Shopify के कई सारे फायदे हैं जिसे हम पॉइंट वाइज आपको बता रहे हैं।
- आपको शोपिफाई पर शॉपिंग करने के लिए किसी भी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है।
- आपको अपने प्रोडक्ट के डिलीवरी के लिए भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
- आपको इस बिजनेस का शुरुआत करने के लिए किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।
- इसमें आपको मुनाफा ही होगा।
- कई सारे प्रोडक्ट आप बेच सकते हैं।
Shopify के नुकसान
शोपिफाई के कुछ नुकसान भी है जिसका विवरण हम आपको निम्नलिखित पॉइंट्स में दे रहा है
- इसमें आपको ज्यादा मार्जिन मिलने की उम्मीद नहीं है, इसीलिए एक प्रोडक्ट पर आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं।
- ग्राहकों को प्रोडक्ट का आपूर्ति की समस्या हो सकता है।
- इसके साथ सबसे बड़ा नुकसान यह होता है, कि इनमें ब्रांड के चीजें नहीं मिलती हैं।
Shopify से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो जैसा हम जानते है की Shopify अभी उतना ज्यादा प्रचलित नहीं है । इसलिए इस पर पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है।Shopify से पैसे अर्जित करने के लिए आपको इसका प्रचार प्रसार करना होगा ।आप इसे 2 तरीके से कर सकते हैं।
- पहला ये की आप अपने सोशल मीडिया पर ,आपने पड़ोसी से अपने बिजनेस के बारे में बताए।उन्हे Shopify का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।
- दूसरा तरीका यह है कि आप थोड़ा पैसा खर्च करके इसका एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं। जैसे सोशल मीडिया पर गूगल पर यूट्यूब पर इसका प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
Shopify के माध्यम से कितना कमा सकते है?
शोपिफाई के माध्यम से आप कितना धन अर्जित कर सकते है यह कुछ निश्चित है। यह पूर्ण रूप से आपके प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है।तथा यह आपके बिक्री पर निर्भर करता है।
Drop shipping के लिए सप्लायर कैसे ढूंढे?
जैसा की हमने पहले ही आपको बताया है कि ड्रॉपशिपिंग के लिए तीन चीज होना बहुत आवश्यक है ।
- आनलाइन स्टोर
- कस्टमर
- सप्लायर
इसलिए आइए जानते है की आपके business के लिए सप्लायर से कैसे संपर्क ।
- आप सप्लायर को ढूंढे जिसके पास अच्छी क्वालिटी की फोटो हो।
- सप्लायर अनुभवी हो।
- पैसे अधिक चार्ज न करे।
- डिलीवरी समय से करने वाला हो।
FAQ ‘s
प्रश्न _Shopify क्या है?
उत्तर_शोपिफाई एक प्रकार का ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना एक ऑनलाइन स्टोर बन सकता है।
प्रश्न_Dropshipping क्या है?
उत्तर_ड्रॉपशिपिंग का तात्पर्य है किसी दूसरे व्यक्ति से समान लेकर उसे स्वयं से बेचना।लीगली आप उस समान के अधिकारी नही होते है।
प्रश्न_shopify का फायदा क्या है?
उत्तर_शोपिफाई के कई सारे फायदे हैं जिसका विस्तार पूर्वक वर्णन हमने ऊपर किया है आप एक बार उसे देख सकते है।
प्रश्न_शोपिफाई का उपयोग क्या है?
उत्तर _शोपिफाई का उपयोग हम अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए करते हैं।
यह भी पढ़े:
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने पढ़ा की शोपिफाई क्या है ?शोपिफाई का उपयोग क्या है ?ड्रॉप शॉपिंग क्या है ?शोपिफाई के नुकसान _फायदे? इन सभी विषयों में विस्तार पूर्वक वर्णन किया । हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो। यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई समस्या या प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं ।अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।