NEFT क्या है?, कैसे काम करता है? (पूरी जानकारी)

ऑनलाइन बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत होने से ही लोगों ने बैंक जाना बंद कर दिया है, अब लोग घर बैठे ही नेट बैंकिंग या अन्य पेमेंट ट्रांसफर के माध्यम से एक दूसरे के साथ वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं।

NEFT भी इसका एक अहम हिस्सा है एनईएफटी द्वारा किसी को भी पैसा ट्रांसफर किया जाता है, इसलिए इस पोस्ट में हम आपको NEFT क्या है?, NEFT कैसे काम करता है?, NEFT द्वारा आप पैसा कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए बिना किसी देरी के शुरुआत करते हैं।

NEFT क्या है – 

NEFT (एनईएफटी) का पूरा नाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रान्सफर (National Electronic Funds Transfer) है। यह भारतीय वित्तीय व्यवस्था में एक अंतरबैंक धनराशि transfer प्रणाली है जो व्यक्तियों और व्यापारियों को बैंकों के बीच फंड्स transfer करने की सुविधा प्रदान करती है। NEFT के माध्यम से पैसे एक खाते से दूसरे खाते में सुरक्षित और त्वरित रूप से भेजे जाते हैं।

NEFT प्रक्रिया दो कार्यों पर आधारित है:

  1. संबंधित बैंक विशिष्ट संस्था के बैंक कार्यालय के बदले इलेक्ट्रॉनिकली फंड्स का हस्तांतरण करना।
  2. राष्ट्रीय स्तर पर NEFT को नेशनल सेटलमेंट और स्टेटमेंट आईटी (National Settlement and Statement IT) प्रोसेसिंग सेंटर के माध्यम से सम्पादित करना।

NEFT प्रोसेसिंग दिन के कुछ विशिष्ट समय पर होती है और बैंक के काम के दिनों में ही कार्य करती है। NEFT का उपयोग विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है, जैसे बैंक शाखा, नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग आदि के माध्यम से। NEFT का उपयोग अनेक वित्तीय लेनदेन, भुगतान, और अन्य वित्तीय कार्यों में किया जाता है।

एनईएफटी एक अधिकृत और सुरक्षित वित्तीय प्रणाली है जो देशभर के विभिन्न भागों में लोगों को आराम से फंड्स transfer करने की सुविधा प्रदान करती है। इसका उपयोग भुगतान, नकद पर्चे विभाजन, पेंशन, वित्तीय निवेश, लोन चुकता करने, व्यापार और व्यापारिक संबंध इत्यादि में होता है।

आसान भाषा में समझते हैं एनइएफटी बैंक का एक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम है जैसे आज यूपीआई काम करता है, इसके जरिये से हम एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में पैसे ट्रांसफर करते हैं। एनइएफटी की खास बात यह है कि आप इसका यूज करने के लिये किसी बैंक या ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसका यूज आप कहीं से भी, और कभी भी कर सकते हैं।

इसके द्वारा किया गया पेयमेंट 15 मीनट्स से लेकर 2 घण्टे के बीच रिसीवर के अकाउंट में पहूंच जाता है। इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिये मीनिमम या अधिकतम की कोई सीमा नही हो सकती है। इसको यूज करने के लिये व्यक्ति का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होती है।

NEFT का यूज कौन कर सकता है- NEFT का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति, कंपनी, फर्म या संस्था कर सकता है। जिसके पास अकाउंट नंबर भी नहीं है वह भी इसका यूज कर सकता है। उसके बैंक में जाना होगा और अपना एड्रेस सबूत, मोबाइल नंबर देना होगा, लेकिन इसकी लीमिट है कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में 50 हजार तक ही ट्रांसफर कर सकता है।

इसमें चार्ज भी लगता है लेकिन यह चार्ज बहुत कम होता है जैसे यदि आप 10 हजार का पेयमेंट एनइएफटी के द्वारा करते हैं तो इसके लिये आपको 2.50 रूपये देने होते हैं।

NEFT को हिंदी में क्या कहते हैं?

NEFT को हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड transfer” (National Electronic Fund Transfer) कहते हैं।

NEFT की शुरुवात कब हुई थी?

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड transfer (NEFT) की शुरुवात भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) द्वारा 2005 में की गई थी। NEFT एक अंतरबैंक धनराशि transfer प्रणाली है जिसके माध्यम से लोग अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं।

यह भारत की वित्तीय प्रणाली में एक प्रमुख payment गेटवे के रूप में काम करता है और लाखों लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के लेनदेन के लिए प्रयोग किया जाता है। NEFT के माध्यम से पैसे transfer करने के लिए निश्चित समय अवधि के दौरान बैंकों के कार्यालय खुले रहते हैं और यह सारे भारत में उपलब्ध होता है।

NEFT Transfer के Fees और Charges

एनईएफटी (NEFT) transfer के लिए शुल्क और चार्ज बैंकों द्वारा निर्धारित किए जाते हैं और ये शुल्क बैंक के नियमों और नीतियों पर आधारित होते हैं। शुल्क और चार्ज आम तौर पर transfer के राशि और भेजने वाले बैंक के नियमों पर निर्भर करते हैं।

हालांकि, 2021 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड transfer (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के लिए अपने नियमों में कुछ बदलाव किए थे। इसके अनुसार, अब बैंकों को अपने ग्राहकों को इन सेवाओं का निशुल्क उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया था। इसलिए, आपको NEFT transfer के लिए बैंकों के द्वारा कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

कृपया ध्यान दें कि यह नियम अलग-अलग बैंकों के लिए भिन्न हो सकते हैं और बैंकों द्वारा शुल्क निशुल्क करने के नियम को समय-समय पर बदला जा सकता है। इसलिए, जब भी आप एनईएफटी transfer करने की योजना बना रहे हों, तो अपने बैंक से जुड़े विवरणों को सत्यापित करें और अपडेट किए जाने वाले नियमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें।

NEFT के क्या Benefits है?

NEFT (National Electronic Funds Transfer) के कई लाभ हैं, जो इसे एक लोकप्रिय और उपयोगी payment transfer सेवा बनाते हैं। नीचे कुछ मुख्य लाभ दिए गए हैं:

  1. सुरक्षित और विश्वसनीय transfer: NEFT एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से धनराशि transfer प्रदान करता है। इसमें पैसे को एक खाते से दूसरे खाते में विशेष रकमों के साथ बैंक के माध्यम से भेजा जाता है। यह वित्तीय लेनदेन को सुरक्षित और अधिकांश रुझानों से मुक्त बनाता है।
  2. उपयुक्त समय पर संलग्नता: NEFT payment्स अपने ग्राहकों को उपयुक्त समय पर transfer करने की सुविधा प्रदान करते हैं। इसका प्रयोग आम तौर पर अपार्टमेंट व्यावसायिक लेनदेन, भुगतान, लोन चुकता करने, वित्तीय निवेश, व्यापार और व्यापारिक संबंधों में होता है।
  3. अधिक सुविधा: NEFT का उपयोग विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है, जैसे बैंक शाखा, नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग आदि। इसके माध्यम से आप आसानी से पैसे का transfer कर सकते हैं और खाते का संचालन कर सकते हैं।
  4. प्रासंगिक लागत: NEFT प्रोसेसिंग के लिए बैंकों द्वारा आपको अपने ग्राहकों से संबंधित योजना और वित्तीय आवश्यकताओं के अनुसार प्रासंगिक लागत देनी होती है।
  5. समय बचाव: NEFT transfer प्रक्रिया तेजी से पूरी होती है और payment अपडेट होने में कम समय लगता है। इससे आपको समय बचाने की सुविधा मिलती है और आप बैंक जाकर लंबी कतार में खड़ा नहीं होने पड़ते।
  6. रियल-टाइम स्टेटस: NEFT के माध्यम से transfer की प्रक्रिया के दौरान, आप रियल-टाइम स्टेटस जांच सकते हैं और अपने payment के स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  7. payment इस्तेमाल की छूट: कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान NEFT payment के लिए अपने ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए छूट भी प्रदान कर सकते हैं। इससे आपको अपने payment के शुल्क से छूट मिलती है।

Top Banks जो NEFT facility उपलब्ध करते हैं?

भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अधिकांश बैंक NEFT (National Electronic Funds Transfer) सुविधा प्रदान करते हैं। यहां कुछ प्रमुख बैंकों के नाम दिए गए हैं जो NEFT सुविधा को उपलब्ध कराते हैं:

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI)
  2. हेड्क्वार्टर्स अँड मेनब्रांच बैंक (HDFC Bank)
  3. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  4. पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank – PNB)
  5. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  6. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  7. कनारा बैंक (Canara Bank)
  8. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  9. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
  10. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  12. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank)
  13. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
  14. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India – RBI)

यहां दी गई सूची केवल अधिक लोकप्रिय बैंकों की है और अन्य बैंक भी NEFT सुविधा प्रदान कर सकते हैं। आपके पास जो भी बैंक खाता है, आप उस बैंक के नियमों और शर्तों के अनुसार NEFT सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

क्या IFSC code का होना सभी NEFT transactions के लिए अनिवार्य है?

हां, IFSC (Indian Financial System Code) का होना सभी NEFT (National Electronic Funds Transfer) transfer के लिए अनिवार्य है। IFSC code एक विशेष एल्फा-न्यूमेरिक कोड होता है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया जाता है। यह बैंक शाखा को और उसके लोकेशन को पहचानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जब आप NEFT के माध्यम से पैसे भेजते हैं, तो आपको प्राप्तकर्ता के बैंक का IFSC code जानना जरूरी होता है। आपके बैंक खाते का IFSC code आपके बैंक चेकबुक, पासबुक, इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन आदि पर उपलब्ध होता है। इसे आप अपने बैंक शाखा से भी प्राप्त कर सकते हैं।

IFSC code की मदद से NEFT प्रक्रिया सम्पन्न होती है और पैसे सफलतापूर्वक प्राप्तकर्ता के खाते में भेजे जाते हैं। यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो आपको NEFT transfer के लिए बहुत जरूरी होती है।

IMPS vs NEFT vs RTGS में कौन बेस्ट है-

यदि हमें ज्यादा ट्रांजेक्शन करना है तो इसके लिये हमारे पास तीन सिस्टम उपलब्ध हैं । IMPS, NEFT, RTGS | यदि आप किसी को तुरंत पैसा ट्रांसफर करना चाहते हो तो आप IMPS का प्रयोग कर सकते है, लेकिन इसकी भी लीमिट 2 लाख रूपये है और यदि आप 2 लाख से ज्यादा पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो एनइएफटी और RTGS के द्वारा कर सकते हैं।

NEFT में आप कितना भी पैसा ट्रांसफर करना चाहते हो कर सकते हो यह लेकिन इसमें तुरंत पैसा ट्रांसफर नहीं होता है। इसमें अधिकतक समय 24 घण्टे भी लग सकते है। और यदि आप 2 लाख से ज्यादा तुरंत ट्रांसफर करना चाहते हो इसके लिये RTGS का प्रयोग कर सकते हो।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको यह पोस्ट NEFT क्या है?, कैसे काम करता है? (पूरी जानकारी), पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि आप किस प्रकार के बेहतरीन पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट मैं उपलब्ध अन्य पोस्ट को जरूर पढ़ें इसके अलावा यदि आपको पोस्ट पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें। इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके मन में कोई विचार यह सवाल हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment