Linux Commands in Hindi – Linux Command क्या है?

यदि आप Linux Command के विषय में जानना चाहता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको Linux Command के विषय में बताएंगे। ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। अंततः इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Linux Command क्या है?

Linux Command एक प्रकार का Command line interpreter है। जिसका उपयोग हम Unix ya Linux ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा प्रदान किए गए टर्मिनल में कमांड देने के लिए करते है। इसका टर्मिनल बिलकुल window Command prompt जैसा होता है।

जिस प्रकार हम prompt को कोई कमांड देके  task को पूर्ण करते है ठीक उसी प्रकार Linux को कमांड देकर कोई भी टास्क को पूर्ण कर सकते हैं। अर्थात हमे किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए Command line का इस्तेमाल करना होगा।

ऐसा इसलिए Linux Command के द्वारा हमे आसनी से task प्राप्त होता है। यदि आप कोई कार्य जल्द से जल्द करना चाहते है तो  Command line आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इसके द्वारा आप job profile और hacking skill को बढ़ा सकते है।

Linux Terminal को कैसे खोले?

यदि आप ubuntu या  mac का उपयोग करते हैं तो निम्नलिखित पदों को फॉलो करके टर्मिनल को ओपन कर सकते है।

Linux Ubuntu के लिए:

  • सर्वप्रथम आप शो एप्लीकेशन मेनू पर क्लिक करें।
  • अब आपको सर्च बार में टर्मिनल को सर्च करके ओपन कर लेना है।
  • आप चाहे तो शॉर्टकट की का इस्तेमाल कर सकते है। Ctrl+Alt+T

Mac के लिए:

  • सर्वप्रथम  आपको लॉन्चपैड पर क्लिक कर लेना है।
  • तत्पश्चात टर्मिनल को ओपन कर लेना है।

Also Read:

e-RUPI कैसे काम करता है और इसके फायदे और नुकसान

मशीन लर्निंग क्या है?, यह कैसे काम करता है और इसका क्या उपयोग है?

महत्त्वपूर्ण Linux Command

Linux Command में 15महत्वपूर्ण Linux Command मौजूद। इन सभी के विषय में हम विस्तार से वर्णन कर रहे है।

1. Uname Linux Command

Unami Command बहुत महत्त्वपूर्ण एवम उपयोगी कमांड है। इसके माध्यम से आप सिस्टम के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे_आपका सिस्टम का क्या ऑपरेटिंग सिस्टम है? मशीन का क्या नाम है?कर्नल क्या है आपके सिस्टम का इत्यादि।

2. Sudo Linux Command

Sudo अर्थात सुपर यूजर डू का इस्तेमाल फाइल को प्रतिबंध और ऑपरेशन को एक्सेस करने के लिए किया जाता है। sudo के बिना हम किसी भी प्रकार का प्रशानिक को संचालित नही कर सकते हैं।

3. Find Linux Command

फाइंड Linux Command बहुत महत्त्वपूर्ण कमांड है। इसके मदद से हम किसी भी फाइल या डायरेक्टरी का खोज करते है। इसके उपयोग करने के लिए आपको फाइल कमांड का नाम,निर्माण तिथि, संशोधन तिथि,फाइल,फोल्डर,मालिक और अनुमति देना होगा।

जैसे आपके डेस्कटॉप पर बहुत सारी फाइल है,आपको test. txt  करके सर्च करना है उसके बाद टर्मिनल में cd desktop टाइप करना है। इस तरह फाइंड टेस्ट कमांड से फाइल प्राप्त हो जायेगी।

4. Cd Linux Command

Cd Command अर्थात चेंज डायरेक्टरी का उपयोग हम  डायरेक्टरी का परिवर्तन के लिए करते है। यदि आपको रूट डायरेक्टरी के माध्यम से  डेस्कटॉप पर आना है तो इस कमांड के माध्यम से आप आ  सकते हैं।

5. pwd Linux Command

Pwd कमांड का उपयोग आप वर्किंग फोल्डर के पथ का पता लगाने के लिए कर सकते हैं। जैसे यदि आप कोई भी डायरेक्टरी का उपयोग नही कर रहे हैं तो जैसे ही आप pwd कमांड का उपयोग करेंगे आपका होम रूट डायरेक्टरी प्रिंट हो जायेगा।

6. cp Linux Command

यदि आप कोई भी फाइल को करेंट डायरेक्टरी से दूसरे डायरेक्टरी में कॉपी करना चाहते हैं  तो आप cp Command का उपयोग कर सकते है।

7. Ls Linux Command

LS Linux Command का अर्थ लिस्ट डायरेक्टरी कमांड है। इस कमांड के माध्यम से आपके डायरेक्टरी में जितने फाइल और फोल्डर है सभी  को प्रिंट कर सकते हैं। इस कमांड का उपयोग करते ही पूरी लिस्ट स्क्रीन पर प्रिंट हो जायेगी।

8. Mkdir Linux Command

इस कमांड के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट या फोल्डर को बना सकते है। यह कमांड case sensitive होता है। यदि आप mkdir के माध्यम से  फाइल या फोल्डर को एक ही नाम देते है तो यह छोटा या बड़े साइज में हो सकता है।

9. chmod Linux Command

Chmod अर्थात  चेंज मोड का उपयोग फाइल या फोल्डर को रीड,राइट और एक्जीक्यूट करने का acess permission प्रदान करता है।

10. kill Linux Command

यह बहुत ही उपयोगी कमांड है। यदि आपके सिस्टम में कोई ऐसा प्रोग्राम है जिसका उपयोग न करने पर भी backend में चलता है । आप इसका उपयोग करके उसे manually terminate कर सकते हैं।

11. zip/unzip Command

Zip Command का उपयोग फाइल को कंप्रेस करने के लिए करते हैं। अर्थात एक फाइल में कई सारे  फाइल को रख सकते है। unzip Command का  उपयोग इसका उल्टा होता है।

12. history Linux Command

इसका उपयोग हम Linux terminal की हिस्ट्री जानने के लिए करते हैं। अर्थात आपने पिछला जो कुछ भी किया है Linux पर उन सभी का विवरण होता है यहां पर।

13. ping Command

Ping Command के मदद से आप आपने कंप्यूटर के नेटवर्क या सर्वर के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इतना ही नही इसके माध्यम से आप internet connection, network problem, troubleshooting सभी के विषय में जानकरी प्राप्त कर सकते है।

14. whois Linux Command

इसका उपयोग हम domain name,ip address और autonomous system number के जानकारी हेतु करते है।

15. grep Command

Grep Command अर्थात ग्लोबली सर्च फॉर रेगुलर एक्सप्रेशन का उपयोग एक फिल्टर कैरेक्टर के फाइल को खोजने के लिए करते है। यह एक विशेष प्रकार का पैटर्न होता है जिसको इस कमांड के माध्यम से खोजा जाता है।

Linux Command का उपयोग

Linux Command का उपयोग  हम कई सारे चीजों के लिए करते हैं। जिसका विवरण हम पॉइंट वाइज दे रहे हैं।

  • किसी भी कार्य को जल्द से जल्द करने के लिए
  • सॉफ्टवेयर अपडेट या इंस्टॉल करने के लिए
  • हैकिंग के लिए।
  • कई सारे फीचर्स उपल्ब्ध है और हर फीचर का अपना एक महत्व है।

Linux operating systems और window operating systems में अंतर

Linux operating systems Window operating systems 
Linux में monolithic kernel का उपयोग होता है Window micro कर्नल का इस्तेमाल करता है 
बहुत ही तेज रफ्तार से कार्य करता हैइसकी गति धीरे धीरे कम हो जाती है 
यह फ्री और ओपन सोर्स प्लेटफार्म हैइसको खरीदना पड़ता है
Linux में बहुत से डिस्ट्रीब्यूशन हैं, जिनमें आप अपने जरूरत के हिसाब से चुनाव ,संशोधन कर सकते है। Windows में बहुत कम संशोधन होता  हैं। इसका सिर्फ एक ही डिस्ट्रीब्यूशन उपलब्ध होता है 
Linux के लाइसेन्स को GPLV2 के अंतर्गत में  रखा गया है, जिसमें उपयोगकर्ता सॉफ्टवेयर को संशोधित करने में सक्षम होता है। Windows को Microsoft के प्रॉपर्टी कमर्शियल सॉफ्टवेयर के साथ रखा गया है, इसमे उपयोगकर्ता सोर्स कोड तक नही पहुंच पाते।   
Linux CLI aur GUI पर आधारित होता है Window sirf GUI आधारित है।
इसका उपयोग करना थोड़ा मुश्किल है किंतु यह टास्क को बहुत जल्दी से पूरा करता है इसका उपयोग करना बेहद आसान है किंतु इंस्टॉल होने में वक्त लगता है।
यह बहुत ही सुरक्षित और सिक्योर हैइसमें वायरस और हैकिंग का खतरा है।
इसमें फाइल case sensitive होता है इसके फाइल का नाम case insensitive होता है 
Linux गेमिंग के क्षेत्र में अभी कार्य कर रहा है इसको गेम का उपयोग कर सकते हैं।

FAQ ‘s

प्रश्न_Linux Command क्या है?

उत्तर_Linux Command एक प्रकार का Command line interpreter है। जिसका उपयोग हम Unix ya Linux ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा प्रदान किए गए टर्मिनल में कमांड देने के लिए करते है।

प्रश्न_क्या Linux operating systems window operating system से बेहतर है?

उत्तर_जी हां Linux operating systems में कई फीचर है जो विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में नही है।

प्रश्न_Linux Command में कितने फीचर्स है?

उत्तर_Linux Command में कई फीचर्स है जिसका विवरण हमने ऊपर लेख में दिया है।

प्रश्न _क्या Linux के माध्यम से हम हैकिंग कर सकते हैं?

उत्तर_जी हां आप Linux के मदद से हैकिंग भी कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष

आज हमने अपने आर्टिकल्स के माध्यम से Linux operating systems से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की। इस लेख में हमने आपको बताया की Linux Command क्या है? Linux का उपयोग क्या है? Linux का फीचर क्या है?हम उम्मीद करते हैं पाठको, कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। ये आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो। इस आर्टिकल से जुड़ी यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमे अवश्य बताएं। अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment