प्रिय पाठको आपने इंस्टाग्राम का उपयोग अवश्य ही किया होगा। तो आज हमारा उद्देश Instagram क्या है?, इंस्टाग्राम के विषय में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना।अंत तक आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।
Instagram क्या है?
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है। जहा पर आप वीडियोस ,फोटोज शेयर कर सकते हैं और लोगो से बात भी कर सकते हैं।सोशल मीडिया सबसे ज्यादा कोई ऐप पॉपुलर है तो वो है इंस्टाग्राम।इंस्टाग्राम के लगभग 1बिलियन यूजर्स है।
आज कल किसी व्यक्ति के बारे में आपको जानकारी चाहिए तो बस उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देख ले आपको उसके विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जायेगी।इंस्टाग्राम में बहुत सारे फीचर्स है जिसकी वजह से ये इतना पॉपुलर ।इंस्टाग्राम के फीचर्स के विषय में हम आपसे अवश्य चर्चा करेंगे पर उससे पूर्व आइए जानते है इंस्टाग्राम का इतिहास।
Instagram का इतिहास
सन 2010 में इंस्टाग्राम की शुरुआत Kevin Systrom और Mike Krieger के द्वारा किया गया।इंस्टाग्राम शुरू से ही पॉपुलर रहा है इसलिए साल 2012में फेसबुक ने इसे खरीद लिया था।
यह ऐप समय के साथ और ज्यादा पॉपुलर हो गया ।इसका मुख्य उद्देश्य अपने यूजर को बेहतर से बेहतर फीचर्स को प्रदान करना है।इसलिए समय दर समय ये कई सारे अपडेट करता रहता है।इंस्टाग्राम में यूजर अपनी फोटो और वीडियो को शेयर करता है।जिससे उसके फॉलोवर उसे लाइक और कमेंट कर सकते हैं।
Instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं?
इंस्टाग्राम का उपयोग करने के लिए आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट होना चाहिए।आइए जानते है इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है।
- सर्वप्रथम आपको अपने फोन के प्ले स्टोर को ओपन करके सर्च बार में इंस्टाग्राम टाइप करना है।
- उसके बाद इंस्टाग्राम ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टाग्राम ऐप इंस्टॉल हो जाए तो उसे ओपन कर ले
- ओपन होते ही क्रिएट एन अकाउंट का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करना है।
- आपसे मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पूछेगा आप इन दोनो में से किसी को भी भर सकते है।
- अब आपके डाले हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी ।अपको ओटीपी को डाल के नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसपे अपना नाम ,यूजरनेम और पासवार्ड डालना है।
- आपको तब प्रोफाइल फोटो डालने को कहेगा आप चाहे तो बाद में भी प्रोफाइल को ऐड कर सकते हैं।
इस तरह आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाएगा।
नोट_यदि आप फेसबुक का उपयोग करते है तो उसके माध्यम से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है।
Instagram का फीचर
इंस्टाग्राम में कई सारे फीचर्स है। इन सभी फीचर्स के विषय में हम आपको विस्तार से बता रहे है।
1. Home page
Instagram आप जब भी खोलते है तो आपको मुख्य पेज यानी home page दिखेगा। यहां पर आपको आपके followers द्वारा पोस्ट की गई फोटोज और वीडियो दिखेगी।
2. Search box
Home page के बगल में ही ये उपस्थित होता है।इसकी मदद से आप किसी भी यूजर को सर्च कर सकते है।
3. photo and video share
Search box के बगल में एक प्लस का साइन होता है। जिसपर क्लिक करते ही आपके फोन की गैलरी खुल जाती है। जिससे आप अपने फोटो और वीडियो अपने दोस्तो के बीच शेयर कर सकते हैं।
4. Notification option
ये दिल के शेप में होता है। पहले ये आपके फोन में ऊपर की और मोजूद होता था अब ये नीचे मौजूद होता है।
5. User profile
इसकी मदद से आप अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हो। यानी अपने bio को या प्रोफाइल में कुछ भी बदल सकते हो।
6. personal chat
ये आपके मोबाइल फोन में ऊपर की और मौजूद होता है। यहां पर आपके द्वारा किए गए मैसेज दिखाई देते है।
7. group chat
ये चैट के सेक्शन में ही मौजूद होता है। इसमें आप जिस भी ग्रुप से ऐड हो उन सभी का मैसेज आता है।
8. Reels
आज कल इंस्टाग्राम reels के लिए बहुत फेमस हो गया है। इसमें यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो होता है। Reels को वीडियो के सिंबल से दर्शाया जाता है। जो की सर्च बार के बगल में मौजूद होता है।
9. story
इंस्टाग्राम पर ऊपर लोगो की स्टोरी दिखती है। स्टोरी में सिर्फ 24घंटे तक वो वीडियो या फोटो आपके फोन में रहेगी जो आपके फॉलोवर्स द्वारा शेयर किया जाता है।
Instagram पर दोस्त कैसे बनाए?
इंस्टाग्राम का आप जब शुरुआत में उपयोग करते हो तो आपको सजेशन देता है । फिर उसे आप रिक्वेस्ट भेज कर फॉलो कर सकते हो। इस तरह आप इंस्टाग्राम पर दोस्त बना सकते हो।
Instagram पर मैसेज कैसे भेजें?
इंस्टाग्राम जब खोलते है तब ऊपर की तरफ मैसेंजर का सिंबल बना होता है ।उसपर क्लिक करते है तो हमारे फॉलोवर को सर्च करके मैसेज कर सकते है।
Instagram पर फोटो और वीडियो कैसे शेयर करे?
इंस्टाग्राम पर यदि आप अपना फोटो या वीडियो शेयर करना चाहते है तो आपको सर्च बॉक्स के बगल एक प्लस साइन दिखेगा ।उसपर क्लिक करते ही आपका गैलरी ओपन हो जायेगा । वहा से फोटो और वीडियो को सिलेक्ट करके अपलोड कर दे।
Instagram पर स्टोरी कैसे लगाए?
इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल को टच करना है । जो की आपके फॉलोवर के स्टोरी के बगल होता है। ऐसा करते ही आपका गैलरी आ जायेगा अब जो फोटो लगाना है उसे सेलेक्ट करे।यदि उसमे गाना या लोकेशन या मेंशन वैगरा करना चाहते तो उसका भी ऑप्शन होगा उन सब पर क्लिक करके अपलोड कर दे।
Instagram पर लाइक और कमेंट कैसे करे
जब आप इंस्टाग्राम खोलेंगे तो होम पेज में आपको अपने फॉलोवर के फोटो और वीडियो दिखेंगे। आप उस फोटो को दो बार टच करते है तो फोटो या वीडियो लाईक हो जाता है।नीचे आपको कमेंट लिखा आएगा उसपर क्लिक करेंगे तो कमेंट बॉक्स खुल जायेगा वहा आप कमेंट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम का उपयोग
इंस्टाग्राम के कई सारे उपयोग है। जिसको हम पॉइंट वाइज बता रहे है।
- आपने दोस्तो से कनेक्ट रह सकेंगे।
- दोस्तो के विषय में अपडेट्स प्राप्त होंगे।
- यदि reels शेयर करते है उन्हे बहुत जायदा लाइक्स एंड व्यूज मिले तो आप फेमस हो सकते हैं।
- किसी भी इंसान को फ़ॉलो कर सकते है।
- फुल ऑफ एंटरटेनमेंट
- किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही।
- यदि आप कोई बिजनेस करते है तो उसका प्रचार प्रसार भी कर सकते है।
FAQ ‘s
प्रश्न_इंस्टाग्राम क्या है?
उत्तर_इंस्टाग्राम एक प्रकार सोशल मिडिया ऐप है।
प्रश्न_इंस्टाग्राम, फेसबुक से भिन्न कैसे है?
उत्तर_इंस्टाग्राम और फेसबुक लगभग सेम ही है किंतु इंस्टाग्राम ज्यादा पॉपुलर है।
प्रश्न _इंस्टाग्राम में क्या क्या फीचर्स है?
उत्तर_इंस्टाग्राम में कई सारे फीचर्स जिसका विस्तार से वर्णन हमने लेख में किया है ।आप वह पढ़ सकते हैं।
प्रश्न_रील क्या है?
उत्तर_रील एक प्रकार का वीडियो होता है जो की मैक्सिमम 30 सेकंड का होता है। जिसके माध्यम से यूजर खुद को एंटरटेन करते है।
यह भी पढ़े:
Shopify क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इंस्टाग्राम के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।आज हमने बहुत कुछ बताया आपको इंस्टाग्राम के बारे में। आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमे आवश्य बताए एवम इस जानकारी को अपने दोस्तो के बीच सांझा करे ताकि उन्हें भी इंस्टाग्राम के विषय में संपूर्ण जानकारी हो। अंत इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।