Email क्या है? और इसके क्या उपयोग है?

आपने ईमेल का उपयोग तो जरुर किया होगा। यदि आपने इसका उपयोग नही किया है और आप जानना चाहते हैं कि इसका उपयोग कैसे करें?, Email क्या है?. ईमेल पर अकाउंट कैसे बनाएं?, इन सभी विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी आज हम आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रदान करेंगे।

चुकी ईमेल आईडी के बिना आज के समय पर कोई कार्य करना बहुत मुश्किल है। इसका उपयोग हम अपने मोबाइल को चलाने से लेकर किसी को संदेश पहुंचाने तक करते हैं।  इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि इसके विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

Email क्या है?

ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल है।इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से संदेश को भेजना और रिसीव करना है।ईमेल के माध्यम से आप सिर्फ मेसेज ही नही अपितु कोई भी डॉक्यूमेंट या फोटोग्राफ भी अटैच करके भेज सकते हैं।

ईमेल भेजने और रिसीव करने के लिए आपके पास इंटरनेट का होना आवाश्यक है।ईमेल में भेजे गए मैसेज आपके मोबाइल फोन में स्टोर रहती है आप जब चाहे तब देख सकते हैं।

Sim card क्या है? Sim card कितने प्रकार के होते है?

LED क्या है और कैसे काम करता है

Email ID कैसे बनाए?

ई-मेल का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपके पास ईमेल पर अपनी आईडी होनी चाहिए।ईमेल  पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं इसकी जानकारी हम आपको निम्नलिखित स्टेप्स में दे रहे हैं।जिसे फॉलो करके आप अपना ईमेल पर अकाउंट बना सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाना है।
  •  सेटिंग पर जाने के पश्चात आपको वहां पर एकाउंट्स का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक कर देना है।
  • तत्पश्चात अकाउंट खुलेगा जहां पर आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको गूगल पर टच करना है।
  • गूगल पर टच करने के पश्चात सबसे नीचे आपको क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब यहां पर आपको फर्स्ट एवम लास्ट नाम को डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको डेट ऑफ बर्थ और जेंडर को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा।
  • उसके बाद आपको ईमेल आईडी क्रिएट करना होगा।
  • उसके बाद पासवर्ड क्रिएट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको फोन नंबर ऐड करने को कहेगा आप चाहे तो इसे skip कर दे।
  • उसके बाद प्राइवेसी पॉलिसी दिखेगा और सबसे नीचे आई एग्री दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।

ऐसा करने के बाद ही आपका ईमेल अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा।

Email का इतिहास

इमेल का आविष्कार Ray Tomlinson द्वारा 1971 में किया गया। शुरुआती दौर में इसका इस्तेमाल बहुत कम होता था किंतु धीरे-धीरे  बहुत प्रचलित हो गया।

पहले के समय में ईमेल में कुछ फॉर्मेट हुआ करते थे जो आज की कंप्यूटर में फाइल डायरेक्टरी की तरह कह सकते हैं। पुराने समय में मैसेज को किसी दूसरे यूजर की डायरेक्टरी में रखा जाता था पर यूजर आईडी को लॉग इन कर उस मैसेज को पढ़ सकता था।

इस तरह इमेल प्रणाली को मेल बॉक्स कहा जाता था।जिसका पहली बार इस्तेमाल एमआईटी द्वारा किया गया। इसमें बहुत सारे सुधार और अपडेट के बाद आज का ईमेल काफी परिवर्तित हो चुका है। पहले एक यूजर दूसरे यूजर को ईमेल भेजने के लिए @ का उपयोग करता था।

Email के फायदे

ई-मेल के बहुत सारे फायदे हैं जिसका विवरण हम आपको निम्नलिखित पदों में दे रहे हैं।

  • ईमेल के माध्यम से आप किसी को भी अपना मैसेज भेज सकते हैं।
  • ईमेल में किए गए मैसेज सुरक्षित रहते हैं।
  • ईमेल का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है यानी इसमें किसी भी प्रकार के पैसे का खर्च नहीं होता।
  • ईमेल के लिए आपको किसी भी शब्द का बॉन्डेशन नहीं होता अर्थात आप जितने चाहे उतना लंबा मैसेज भेज सकते हैं।
  • इमेल से आप न केवल मैसेज बल्कि फोटोस ,म्यूजिक ,वीडियो, फाइल कुछ भी भेज सकते हैं।

Email का उपयोग कैसे करें

हमने ऊपर आपको ईमेल आईडी बनाना सिखाया अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि ईमेल से आप किसी को मैसेज कैसे भेजें। निम्नलिखित पदों को ध्यान से पढ़ें।

  • अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन को खोलना है।
  • नीचे आपको कंपोज का ऑप्शन दिखेगा  उस पर क्लिक करना है।
  • तत्पश्चात आपको टू में उस व्यक्ति का या कंपनी का ईमेल एड्रेस डालना है जिसको आप ईमेल भेजना चाहते हैं।
  • सब्जेक्ट में आपको अपने ईमेल का कारण लिखना है
  • अब आपको कंपोज ईमेल में अपने मैसेज को लिखना है।
  • इसके बाद आपको फाइल या डॉक्यूमेंट या फोटो अटैच करना हो तो ऊपर की साइड लिंक आइकन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको सेंड पर क्लिक करना है।

थोड़ी देर में आपका ईमेल उसे व्यक्ति को चला जाएगा।

Email के प्रकार

इमेल दो प्रकार के होते हैं।जिसका विवरण हम नीचे प्रदान कर रहे हैं।

1. POP based e-mail_इसे पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल के नाम से जानते होंगे। यह एक प्रकार का मेल बॉक्स है जहां पर सभी ईमेल एक साथ दिखाई देते हैं। आप ईमेल को इंटरनेट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको यूजर नेम तथा पासवर्ड भी प्रदान किया जाता है।जिससे यदि  आप किसी भी ईमेल को खोलते हैं तो आपका पासवर्ड एक्सेस कर दिया जाता है।

2. Web based email- वेब बेस्ड ईमेल का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा जैसा कि नाम से स्पष्ट हो रहा है यह वेब आधारित ईमेल है जिसे आप किसी भी वेबसाइट पर बिना किसी प्रीमियम के उपयोग कर सकते हैं।

अकाउंट बनाने के पश्चात आपको सब अपना इनफॉरमेशन देना होगा जिससे आपके अकाउंट को एक्सेस किया जा सके।  इसमें किसी भी प्रकार के पैसे की आवश्यकता नहीं पड़ती यह पूर्ण रूप से निशुल्क होता है।

Gmail क्या है?

जीमेल का फुल फॉर्म है गूगल मेलहै।यह गूगल के द्वारा एक मुफ्त ईमेल सेवा है। क्योंकि आप अपने मोबाइल में गूगल का उपयोग सबसे अधिक करते होंगे।गूगल ईमेल की सुविधा प्रदान करता है,

जहां पर आप आईडी बनाकर इंटरनेट से किसी भी ईमेल को सेंड या रिसीव कर सकते हैं। गूगल मेल में यूजर को 15gb का फ्री स्टोरेज तथा 50 जीबी के साइज का ईमेल रिसीव करने का सुविधा प्रदान करता है।

Email से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य

ईमेल में कुछ बेसिक फंक्शन होते हैं चलिए जानते हैं क्या है बेसिक फंक्शन जिससे ईमेल का संचालन होता है।

  • जब आप ईमेल को लिखकर खत्म कर देते हैं तब रिसिपियंट का ईमेल एड्रेस भी लिख लिया उसे सेंड करने के पश्चात आपको निर्देशित रिसिपिएंट का इमेल प्राप्त हो जाता है।जैसे हम किसी सोशल मीडिया पर चैट करते है वैसा ही होता है।
  • ईमेल सर्विस मैसेज को ट्रांसलेट करने के पश्चात सेंडर से रिसिपिएंट तक SMTP प्रोटोकॉल कहा जाता है जिसका इस्तेमाल ईमेल मैसेज को सेंड करने के लिए किया जाता है इतना ही नहीं आपको POP ,IMAP सर्वर की जरूरत होती है।
  • अगर आपके ईमेल पर कोई नया मेल आता है तो आपको बस उसे टच करके ओपन करना है जिससे आप उसे ईमेल को पढ़ सकते हैं और उसे अटैच फाइल ,डॉक्यूमेंट ,फोटोस को देख सकते हैं।

Email या Gmail क्या बेहतर

ईमेल यानि इलेक्ट्रॉनिक मेल और जीमेल यानी गूगल मेल।दोनों का कार्य सेम है पर दोनों बहुत ही अलग है।

ईमेल के माध्यम से हम किसी को मैसेज भेज या रिसीव कर सकते हैं जबकि जीमेल गूगल का एक प्रोडक्ट है जिससे ईमेल की सर्विस को प्रोवाइड किया जाता है।जैसा कि हम जानते हैं, गूगल बहुत ही ज्यादा फेमस है इसलिए लोग ज्यादातर जीमेल का उपयोग करते हैं।

Email की तरह अन्य मेल ऐप

Email के माध्यम से आप लोगों को मैसेज कर सकते हैं और उनका मैसेज रिसीव कर सकते हैं। ईमेल बहुत ही सुरक्षित एवं फास्ट मेल ऐप है लेकिन ईमेल और जीमेल के सिवा कुछ और भी मेल ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने मेल को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • याहू मेल (yahoo mail)
  • हॉटमेल (Hotmail)
  • रिडिफमेल (Rediff mail)

FAQ’s

प्रश्न_ईमेल क्या है?

उत्तर_ ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका उपयोग हम मैसेज भेजना एवं रिसीव करने के लिए करते हैं।

प्रश्न_ई-मेल पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

उत्तर_ईमेल पर अकाउंट बनाने की पूर्ण प्रक्रिया हमने ऊपर आपके लेख में दी है आप उसे एक बार देख सकते हैं।

प्रश्न_जीमेल क्या है?

उत्तर_जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की गई मुक्त मेल सेवा है।

प्रश्न_क्या बेहतर है ईमेल या जीमेल?

उत्तर_दोनों का कार्य लगभग एक है किंतु जीमेल ज्यादा पॉपुलर है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आप कोई आर्टिकल की मदद से ईमेल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं। अंत तक आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment