आपके मोबाइल पर अनगिनत कॉल आते होंगे। लेकिन क्या कभी आपके पास किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आया है? जिस व्यक्ति को आप पहचानते हैं उनसे बात करना तो ठीक है लेकिन आप जिसे जानते नहीं हो अगर वह बार-बार आपको कॉल करके परेशान करे तो ऐसे में आप क्या करे?
आज हमारे लेख का उद्देश्य भी यही है कि आप कैसे उस कॉल को रोक सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के मदद से यह बताएंगे कि कैसे किसी अनजान व्यक्ति का कॉल मोबाइल पर रोके। इसलिए अंत तक इस लेख को अवश्य पढ़ें।
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? इसके प्रकार
- Blockchain Technology क्या है?, इसके प्रकार एवं कैसे काम करता है?
Call Barring क्या है?
कॉल बैरिंग का अर्थात होता है कॉल को रोकना। यह एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप आने वाली कॉल और जाने वाले कल दोनों को बंद कर सकते हैं यानी इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों को बंद कर सकते हैं। चाहे वह इंटरनेशनल हो या वह नेशनल कॉल हो या वह रोमिंग कॉल हो ।चाहे जिस प्रकार का भी कॉल हो कॉल बैरिंग के माध्यम से आप उस कॉल को रोक सकते हैं।
Call Barring कितने प्रकार का होता है?
कॉल बैरिंग कई प्रकार के होते हैं ।आइए विस्तारपूर्वक जानते हैं कि कॉल बेरिंग कितने प्रकार के होते हैं।
1. Incoming call
इनकमिंग कॉल मैं सभी कॉल आने बंद हो जाते हैं। अर्थात आप सामने वाले को कॉल कर सकते हैं किंतु वह आपको कॉल नहीं कर सकता। जैसे ही आप इसको हटाएंगे वैसे ही कॉल आने शुरू हो जाएंगे।
2. Outgoing call
इस प्रक्रिया के दौरान आपके सभी आउटगोइंग कॉल्स बंद हो जाएंगे अर्थात आप किसी को भी कॉल नहीं कर पाएंगे। किंतु इस प्रक्रिया के दौरान आपके पास कॉल आएंगे। जैसे ही आप इस फीचर्स को हटाएंगे वैसे ही आपका कॉलिंग सिस्टम नॉर्मल हो जाएगा।
3. Outgoing international call
जब आप अपने फोन में आउटगोइंग इंटरनेशनल कॉल को कॉल बैरिंग पर लगाते हैं तो आप किसी भी इंटरनेशनल कॉल को नहीं कर सकते। जिसका तात्पर्य यह है कि भारत के वासी हैं तो आप भारत में कहीं भी कॉल कर सकते हैं किंतु आप विदेश में कॉल नहीं कर सकते।
4. Incoming call while roaming
जब हम अपने राज्य से किसी दूसरे राज्य में जाते हैं तो हमारा कल रोमिंग पर हो जाता है। इनकमिंग कॉल विले रोमिंग बैरियर का उपयोग करते हैं तो जब हम रोमिंग पर होते हैं तो हमें किसी प्रकार का कॉल नहीं आता। यदि हम रोमिंग पर कोई कॉल करते हैं तो हमारा अधिक बैलेंस खर्च होता है इसलिए यह एक तरह से आपका बचत ही करेगा।
Call Barring का उपयोग कैसे करें?
आईए जानते हैं कि कॉल बैरिंग का उपयोग कैसे करते हैं।इसे हम अपने मोबाइल में ऑन या ऑफ कैसे कर सकते हैं।
1. Call barring on
कॉल बेरिंग ऑन करने के लिए आपको निम्नलिखित पदों का पालन करना होगा।
- सर्वप्रथम आप अपने फोन के लॉग्स में जाएं।
- ऊपर राइट साइड में आपको 3 dot दिखेंगे।
- उस पर क्लिक करें
- डॉट पर क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन देखेंगे आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उस पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन की लिस्ट दिखेगी और ऑप्शन के लिस्ट में आप को काल अकाउंट्स पर क्लिक करना है।
- तत्पश्चात आपको करियर कॉल सेटिंग पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर कॉल बैरिंग का ऑप्शन दिखेगा।
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर कई सारे ऑप्शन आएंगे जैसे आउटगोइंग इनकमिंग इंटरनेशनल को इनकमिंग आपको जो कॉल बंद करना है उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही कॉल बेरिंग एक्टिवेट करने के लिए पासवर्ड मांगेगा।
- अधिकतर SIM में call barring के लिए डिफॉल्ट पासवर्ड 0000 होता है। आपको अपने सिम के हिसाब से डिफॉल्ट पासवर्ड डालना है।
- पासवर्ड डालने के पश्चात ही कॉल बैरिंग एक्टिवेट हो जाएगा।
Call Barring off
यदि आपने कॉल बैरिंग ऑन किया है अब आप उसे ऑफ करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित पदों को पालन करके कॉल बेरिंग ऑफ कर सकते हैं।
- कॉल बैरिंग को ऑफ करने के लिए आप सबसे पहले कॉल बैरिंग के ऑप्शन में जाएं और जो भी कॉल बैरिंग आपने ऑन किया है उसे इनेबल कर दें।
- अब कॉल बेरिंग को ऑफ करेंगे आपसे पासवर्ड माँगा जाएगा। आपको पासवर्ड डाल कर पासवोर्ड को वेरीफाई कर लेना है और कॉल बैरिंग डीएक्टिवेट हो जाएगा।
Call Barring के पासवर्ड
कॉल बेरिंग के लिए अलग अलग सिम,अलग अलग पासवर्ड प्रोवाइड करता है। इसलिए ऐसा जरूरी नहीं है कि आपका कॉल बैरिंग का पासवर्ड और दूसरे के कॉल बैरिंग का पासवर्ड से हो।
यदि मान लीजिए आप ने अपने मोबाइल में दो सिम लगा कर रखा है और दोनों सिम अलग-अलग है तो यदि आप इनमें से किसी भी सिम का कॉल बैरिंग करना चाहते हैं तो इनका पासवर्ड एक दूसरे से अलग होगा इसलिए जानते हैं कि किस सिम उपभोक्ता के लिए कौन सा पासवर्ड होता है
Sim | Password |
Jio | 1234 |
Vi | 0000 |
Airtel | 0000 |
Call Barring के पासवर्ड कैसे बदले?
अपने मोबाइल फोन के कॉल बैरिंग का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको कुछ पॉइंट्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन में कॉल बेरिंग का पासवर्ड बदल सकता।
- सर्वप्रथम कॉल बैरिंग के ऑप्शन पर जाएं।
- तब आपको सबसे नीचे चेंज बेरिंग पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- आपको पहले बॉक्स में अपना पहले यानी पुराना पासवर्ड डालना है।
- नीचे दो बॉक्स होंगे उन दोनों बॉक्स में अपना नया पासवर्ड डालना है।
- पासवर्ड डालने के बाद आप ओके पर क्लिक कर दें।
इस तरह आपके कॉल बैरिंग का पासवर्ड बदल जाएगा।
Call Barring के लाभ
कॉल बैरिंग के कई सारे लाभ हैं जिसका विवरण हम आपको पॉइंट वाइज दे रहे हैं।
- यदि आप किसी व्यक्ति से बात नहीं करना चाहते तो आप कॉल बैरिंग का उपयोग कर सकते हैं।
- यदि आप किसी इंपॉर्टेंट मीटिंग में है और अपने कॉल से परेशान नहीं होना चाहते तो आप कॉल बैरिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- किसी अंतरराष्ट्रीय विदेश से कॉल को रिसीव नहीं करना चाहते तो इंटरनेशनल कॉल बैरिंग के माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं।
- कॉल बैरिंग का इस्तेमाल हम रोमिंग में भी कर सकते हैं जिससे आपका बैलेंस खर्च नहीं होगा।
- डीएक्टिवेट करने का या डिस्ट्रॉय करने का सोच रहे हैं ताकि आपका फोन पर किसी का कॉल ना आए तो आप ऐसा ना करके कॉल बैरिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कॉल बैरिंग के इस्तेमाल से आप किसी भी व्यक्ति से बात करने से बच सकते हैं।
FAQ ‘s
प्रश्न _कॉल बैरिंग क्या है?
उत्तर_कॉल बैरिंग का अर्थ होता है कल को बंद कर देना।
प्रश्न_कॉल बैरिंग कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर_कॉल बैरिंग मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं।
प्रश्न_ कॉल बेरिंग का पासवर्ड क्या होता है?
उत्तर_कॉल बेरिंग का पासवर्ड आपके सिम पर निर्भर करता है।
प्रश्न_क्या कॉल बेरिंग का पासवर्ड बदल सकते हैं?
उत्तर_जी हा आप कॉल बेरिंग का पासवर्ड बदल सकते हैं।
यह भी पढ़े:
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कॉल बैरिंग के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं ।आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा यह भी हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ।आज तक हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।