Amazon Kya hai? इस पर अकाउंट कैसे बनाएं?

आज हमारे आर्टिकल का उद्देश्य आपको एक Online Shopping एप के बारे में बताना है जिसका नाम Amazon है।अमेजॉन के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा और आपने इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन यदि आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके विषय में संपूर्ण जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

अमेजान एक प्रकार का ई-कॉमर्स कंपनी है। इसका मुख्यालय अमेरिका ,वॉशिंगटन डीसी में है। आज के समय में अमेजॉन ना केवल ई-कॉमर्स अपितु क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि के क्षेत्र में भी कार्यरत है। अमेजॉन टॉप 4 कंपनियों में शुमार है। अमेजॉन का उपयोग कई सारे देश विदेश में होता है।

अमेज़ॉन का हम अधिकतर यूज ऑनलाइन शॉपिंग में करते हैं। यह अपने प्रोडक्ट को इंटरनेट के जरिए अपने प्लेटफार्म पर बेचता है।

Also Read: नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?, इसके प्रकार व इसमें कैरियर कैसे बनाये?

Also Read: डिजिटल मार्केटिंग क्या है?, इसके प्रकार और इसमें कैरियर कैसे बनाये?

History of Amazon

सन 1994 में जेफ  बेजोस नामक व्यक्ति के द्वारा इस कंपनी की शुरुवात की गई। शुरुआत में इस कंपनी का नाम कैडबेरा था बाद में इसे अमेजॉन रिवर के नाम पर अमेजॉन रख दिया गया। 1995 में अमेजॉन एक ऑनलाइन कंपनी के तौर पर हो गई।

शुरुआत में सिर्फ यहां पर बुक्स ही बेची जाती थी किंतु आज के समय में इसमें अन गिनत प्रोडक्ट ऑनलाइन बेची जाती है। अमेंजॉन ने जिस प्रकार अपना परचम पूरे संसार में फैलाया वह काफी काबिले तारीफ है। आज लगभग हर देश द्वारा अमेजॉन का इस्तेमाल होता है और अमेजॉन में लार्ज वैरायटी में प्रोडक्ट उपलब्ध है।

Amazon पर अकाउंट कैसे बनाएं?

अमेजॉन का इस्तेमाल करने के लिए आपका अमेजॉन पर आईडी होना चाहिए ।अमेजॉन पर आईडी कैसे बनाएं इसका विवरण हम आपको निम्नलिखित पदों में दे रहे हैं।

  • अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और सर्च बार में ऐमेज़ॉन को सर्च करें।
  • आपको ऐमेज़ॉन को इंस्टॉल कर लेना है।
  • अमेजॉन ऐप इंस्टॉल हो जाए तो उसे ओपन करना है।
  • जब आप अमेजॉन को खोलेंगे तब आपको भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा अपने पसंद अनुसार भाषा को चुने।
  • उसके बाद आपको क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना नाम भरने के लिए बोला जाएगा आप अपना फर्स्ट एवं लास्ट नाम फिल करें
  • अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
  • आपको पूरा पासवर्ड क्रिएट करने के लिए बोला जाएगा अपने हिसाब से पासवर्ड बना ले
  • जो नंबर आप रजिस्टर करेंगे उसे पर आपको एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को इंटर करके वेरीफाई करें।

इस प्रकार आपका अमेजॉन पर अकाउंट क्रिएट हो गया है।

Amazon का उपयोग कैसे करें?

जब आप अमेजॉन की आईडी क्रिएट कर ले तब उसका इस्तेमाल कैसे करें। इसका विस्तार पूर्वक वर्णन कर रहे हैं। जिसे फॉलो करके आप अमेजॉन का इस्तेमाल करना सीख सकते है।

  • सर्वप्रथम अमेजॉन ऐप को ओपन कर ले।
  • अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
  • सर्च बॉक्स में आप वह प्रोडक्ट टाइप करें जो आप खरीदना चाहते हैं।
  • उस प्रोडक्ट से रिलेटेड आपको कई सारे प्रोडक्ट मिलेंगे अलग-अलग प्राइस में अपने पसंद अनुसार किसी एक प्रोडक्ट को चुन लें
  • नीचे buy now  का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • बाय नाउ पर क्लिक करने के पश्चात ही आपको एड्रेस फिल करने के लिए आएगा आपको अपना एड्रेस वहां डाल देना है।
  • आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है और पेमेंट के लिए सीओडी यानी कैश ऑन डिलीवरी पर क्लिक करना है
  • अब आपको प्लेस ऑर्डर पर क्लिक कर देना है। आप का प्रोडक्ट आर्डर हो जाएगा।

इस तरह आपका प्रोडक्ट आर्डर होने के पश्चात, दो-तीन दिन बाद आपके बताए गए एड्रेस पर डिलीवर हो जाएगा।

Amazon के फायदे

Amazon.app के बहुत सारे फायदे हैं जिसका विवरण हम आपको निम्नलिखित पदों में दे रहा है।

  • अमेजॉन पर उपलब्ध प्रोडक्ट आपकी सुविधा अनुसार प्राइस में दिए होते हैं यानी इस पर जो भी प्रोडक्ट होता है वह बहुत ही महंगा नही होता है ।
  • अमेजॉन पर उपलब्ध प्रोडक्ट की क्वालिटी भी उत्तम क्वालिटी की होती है।
  •  अमेजॉन बहुत ही लार्ज ई कॉमर्स साइट है इसलिए यहां पर एक प्रोडक्ट के कई सारे वैरायटी देखने को मिल जाते हैं।
  • यह विश्वसनीय ऐप है क्योंकि इस पर डिलीवरी बताए गए समय पर ही होता है इतना ही नहीं यह प्रोडक्ट भी आपके अनुसार भेजता है।
  • क्योंकि अमेजॉन एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है इसलिए इस पर लाखों लोग शॉपिंग करते रहते हैं और अपने व्यूज देते रहते हैं।आप किसी भी प्रोडक्ट को समझने के लिए उसका रिव्यू देख सकते हैं जिससे उसे प्रोडक्ट के विषय में आपके संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

Amazon  के फीचर्स

अमेजन से सिर्फ आप शॉपिंग ही नहीं बल्कि बहुत कुछ कर सकते हैं और यह जानते हैं अमेजॉन में क्या-क्या फीचर्स है।

1. Online shopping

अमेजॉन पर अंकित प्रोडक्ट अवेलेबल है आप अपनी पसंद के अनुसार चीज खरीद सकते हैं चाहे वह ग्रोसरी हो ,कपड़े हो या इलेट्रिक अप्लायंसेज हो। इसमें आप कोई भी सामान खरीद सकते हैं।

2. Prime membership

अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप को स्थापित करता है। प्राइम मेंबरशिप बहुत सारी फैसिलिटी प्रोवाइड करता है जैसे मूवी,ऑनलाइन कंटेंट इत्यादि। प्राइम मेंबरशिप के बारे में डिटेल से जानते हैं।

3. Amazon prime

साल 2016 में अमेजॉन ने अमेजॉन प्राइम को भारत  में लॉन्च किया था। अमेजॉन प्राइम यूजर  के लिए अमेजॉन कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है।जैसे

  • डिलीवरी पर कोई चार्ज ना लेना।
  • लेटेस्ट मूवी, टीवी शो, वेब सीरीज इत्यादि की सेवा प्रदान करना।
  • इसके अलावा प्राइम मेंबर्स को गाना सुनने की भी सुविधा प्रदान किया जाता है।
  • इतना ही नही दोस्तो यदि आप प्राइम मेंबर है तो आपको लाइटनिंग डील का उपयोग करने का मौका प्राप्त होगा। लाइटनिंग डील  एक प्रकार का प्रमोशन होता है। जिसका तात्पर्य है आपके प्रोडक्ट खरीदते वक्त कुछ डिस्काउंट प्राप्त होते हैं।

FAQ ‘s

प्रश्न _अमेजॉन क्या है?

उत्तर_अमेजन एक प्रकार का  ई-कॉमर्स कंपनी है

प्रश्न_अमेजॉन पर अपना अकाउंट कैसे क्रिएट करें?

उत्तर_अमेजॉन पर अपना अकाउंट क्रिएट करने का विस्तार पूर्वक वर्णन हमने ऊपर आपको आर्टिकल में दिया है आप एक बार उसे देख सकते हैं।

प्रश्न_अमेजॉन की स्थापना किसने की थी?

उत्तर _1994 में जेफ बेजोस नामक व्यक्ति द्वारा इसकी स्थापना की गई थी।

प्रश्न_अमेजॉन प्राइम क्या है?

उत्तर_प्राइम एक तरह का फीचर्स है जो अमेजॉन यूजर को प्रोवाइड किया जाता है इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा सुविधा दी जाती है।

प्रश्न _अमेजन का उपयोग हम किन चीजों के लिए कर सकते हैं?

उत्तर_शुरुआती दौर में अमेजॉन का उपयोग सिर्फ शॉपिंग के लिए किया जाता था, किंतु आज के समय में इसमें हम न केवल शॉपिंग अपीतु ऑनलाइन मूवी ,टीवी शो, म्यूजिक और भी कई सारे सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अमेजॉन के विषय में संपूर्ण जानकारी दी। हम उम्मीद करते हैं आपको अमेजॉन से रिलेटेड सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा ।यदि आप फिर भी कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं ।आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा यह भी हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Leave a Comment