कॉग्निटिव कंप्यूटिंग क्या है : टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के अंतर्गत टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े अनेक व्यक्ति Cognitive computing in Hindi की जानकारी को इंटरनेट पर खोज रहे हैं ऐसे में आज हम Cognitive computing के महत्वपूर्ण विषय को लेकर ही महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे Cognitive computing जिसे हम शुद्ध हिंदी भाषा में संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग भी कहते हैं। आज इसी विषय को लेकर आपको जानकारी जानने को मिलने वाली है तो ऐसे में आप इस लेख को आखिरी शब्द तक अवश्य पढ़िए।
Cognitive computing क्या है? Cognitive computing की प्रमुख विशेषताएं क्या है और इसके अनुप्रयोग क्या है और भारत में Cognitive computing वर्तमान समय में क्या स्थिति है इन सभी सवालों का जवाब तथा इसके अतिरिक्त भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हम इस लेख के अंतर्गत जानेंगे तो चलिए हम Cognitive computing को लेकर विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान शब्दों के माध्यम से आज इस लेख के अंतर्गत जान लेते हैं।
Cognitive computing in Hindi
चलिए हम सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Cognitive computing होता क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Cognitive computing एक ऐसी तकनीकी है जो की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम को संदर्भित करती है। तथा हम मनुष्यों के मस्तिष्क की तरह ही कार्य प्रणाली कर सोच सकती है तथा तर्क वितर्क कर सकती है तथा इसी के साथ में हमारी सीखने की क्षमता की नकल भी कर सकती है। यह तकनीकी एक ऐसी तकनीकी है जो कि हम मनुष्यों के मस्तिष्क के कुछ पहलुओं का अनुसरण करने की कोशिश करती है।
कुछ क्षेत्रों के अंतर्गत आज इस तकनीकी को उपयोग में लिया जा रहा है। तथा अनेक क्षेत्रों के अंतर्गत यह तकनीकी उपयोगी है जैसे की बैंक में खुदरा वित्तीय इसके अतिरिक्त भी अन्य क्षेत्रों के अंतर्गत यह उपयोगी है। वर्तमान समय में संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग ग्राहकों को चैटबोट जैसे टूल की सहायता से उनकी समस्या का समाधान देती है किसी विषय के ऊपर उन्हें जानकारी प्रदान करती है।
संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग की प्रमुख विशेषताएं
चलिए अब हम संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग की कुछ प्रमुख विशेषताएं जान लेते हैं :-
सिस्टम के अंतर्गत जो भी डाटा होता है उसी से ही संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग सीख सकते हैं। और सबसे रोमांचक बात तो यह है कि समय के साथ-साथ यह अपने प्रदर्शन के अंतर्गत भी सुधार कर सकते हैं।
आज हम मानव जैसी बातें कर पाते हैं ठीक उसी प्रकार यह सिस्टम प्राकृतिक भाषा को समझ सकते हैं तथा उसे उत्पन्न भी कर सकते हैं। हमारे द्वारा किये गए प्रश्नों का उत्तर हमें इनके द्वारा मिल सकता है। संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग को लेकर कहा जाता है कि यह हास्य तक को समझ जाते हैं।
पारंपरिक कंप्यूटर सिस्टम की तुलना में अधिक से अधिक जटिल समस्याओं का हल संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग सिस्टम के द्वारा आसानी से किया जा सकता है। अगर जानकारी स्पष्ट और पूरी नहीं है तो ऐसी स्थिति में भी संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग सिस्टम कार्य कर सकता है।
Cognitive computing कैसे काम करती हैं?
Cognitive computing इस तकनीकी को एक क्रांतिकारी तकनीकी भी कहा जा रहा है क्योंकि यह बहुत ही एडवांस लेवल की तकनीकी है जो कि मानव मस्तिष्क की तरह ही कार्य को करती है और मानव मस्तिष्क की तरह कार्य करने के लिए विभिन्न तकनीकों को उपयोग में लेती है। इस तकनीकी के मुख्य घटक को अगर हम जाने तो डाटा एल्गोरिथम हार्डवेयर आदि इस तकनीकी के मुख्य घटक है और इन्हीं की सहायता से यह तकनीकी काम कर पाती है।
जैसे Cognitive computing तकनीकी के द्वारा जो भी हमें जानकारी मिलती है यह जानकारी सेंसर इंटरनेट और डेटाबेस की वजह से मिल पाती है। हार्डवेयर जो की डाटा को संचालित करने का कार्य करता है। और एल्गोरिथम जो की डाटा का विश्लेषण और पैटर्न को खोजने का कार्य करता है और इन्हीं की सहायता के द्वारा या तकनीकी कार्य कर पाती है।
भारत में संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग का भविष्य
उभरते हुए क्षेत्र की अगर बात की जाए तो कहीं ना कहीं वहां पर संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग का भी नाम भी वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है जैसे कि सरकारी पहल अनुसंधान संस्थान स्टार्टअप आदि के अंतर्गत कहीं ना कहीं संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग का योगदान देखने को मिल रहा है।
जिस प्रकार से क्षेत्र के अंतर्गत संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग को उपयोग में लिया जा रहा है उन्हें देखते हुए लगता है कि भविष्य के अंतर्गत इस क्षेत्र के अंतर्गत विकास और नवाचार की अपार संभावनाएं नजर आ रही है। हमारे भारत देश के अंतर्गत संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग एक महत्वपूर्ण क्षेत्र दिखाई दे रहा है ऐसे में अगर निरंतर प्रयास किए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में इस तकनीकी से मिलने वाले अलग-अलग लाभ हमारे भारत देश के अंतर्गत उठाए जा सकेंगे।
संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग के लाभ
अगर हम संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग के लाभ को जाने तो इससे अनेक लाभ है जो की विभिन्न क्षेत्रों तथा उद्योगों के अंतर्गत के अंतर्गत देखने को मिल सकता है यह तकनीकी एक बहुत ही शक्तिशाली तकनीकी है, इसके कुछ अन्य लाभों को जाने तो वह इस प्रकार है जैसे कि बेहतर निर्णय लेना जटिल समस्याओं का समाधान करना शिक्षा के अंतर्गत मदद करना सुरक्षा के अंतर्गत मदद करना इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा में मदद करना, इन लाभ के अतिरिक्त नए उत्पादों के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकेगा तथा महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकेगा
Human AI Interaction क्या है? जानिये सम्पूर्ण जानकारी।
Li Fi Technology Kya Hai | Li Fi Technology in hindi
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने Cognitive computing in Hindi से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानी है। हमें पूरी उम्मीद है कि आज के इस विषय को लेकर इस लेख के माध्यम से आपको महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी यदि अब भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई अन्य सवाल जो कि इसी विषय से जुड़ा हुआ है और आप चाहते हैं कि आपको उसे सवाल का जवाब भी मिले तो ऐसे में आप अपने महत्वपूर्ण सवाल को कमेंट बॉक्स के अंतर्गत पूछ सकते हैं।